क्षेत्रीय
12 जनवरी का दिन स्वामी विवेकानंद जी की जयंती का रूप में मनाया जाता है । उनकी जन्म जयंती के अवसर पर संपूर्ण मध्यप्रदेश में योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसी कड़ी में राजधानी भोपाल के सुभाष स्कूल में प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा पहुंचे जहां उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ योग किया । दौरान उन्होंने बयान देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय चेतना के प्रतीक हैं । और उनकी जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है । हमारे प्रधानमंत्री जी ने योग को वैश्विक बनाया है । योग को संपूर्ण दुनिया में पहचान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दी है ।