#बालाघाट जिले के तहसील मुख्यालय #लांजी से लगभग 25 किलोमीटर दूर #पूजारीटोला गांव में #नक्सलियों ने मुखबिरी के संदेह में एक युवक की हत्या गोली मार कर कर दी। घटना #मंगलवार दोपहर की है। जिले की नक्सल प्रभावित देवर #देवरबेली चौकी के नेवरवाही गांव में नक्सलियों ने युवक को घर से बाहर बुलाया और गोली मार दी। इसके बाद पर्चे फेंककर भाग गए। उसमें लिखा गया है की पुलिस के लिये मुखबिरी करने वालों का यही अंजाम होगा। पुलिसबल घटनास्थल पर पहुंच गया है। आसपास के जंगलों में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। बालाघाट एसपी #अभिषेकतिवारी का कहना है कि घटना की तस्दीक कराई जा रही है। गौरतलब है कि पिछले दिनों पुलिस और नक्सलियों के बीच पुजारीटोला के जंगल में मुठभेड हुई थी संभवत पुलिस को उसकी खबर सोनू द्वारा दिये जाने की आशंका को लेकर नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। जानकारी मिली है की नक्सली 2 दिन पूर्व उसे अपने साथ ले गये थे