दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 9.35 करोड़ के ज्यादा हो गया। 6 करोड़ 67 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 20 लाख 01 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। फ्रांस में हालात तीन महीने पहले की तुलना में काफी बेहतर हो गए हैं। साउथ अमेरिका के वेनेजुएला में सबसे ज्यादा अपराध दर्ज किए गए हैं। यहां की आबादी महज 2 करोड़ 90 लाख है, लेकिन क्राइम के मामले में ये दुनिया का नंबर वन देश है। ये हम नहीं बल्कि दुनिया के हर अच्छे और बुरे कामों का लेखा-जोखा तैयार करने वाली ग्लोबल डेटाबेस कंपनी नंबियो की एनुवल रिपोर्ट बता रही है। अमेरिकी सदन के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में राष्ट्रपति के कट्टर समर्थक सांसदों ने महाभियोग प्रस्ताव के पक्ष में वोट देने वाले वरिष्ठ पार्टी सदस्यों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महाभियोग का समर्थन कर पर रिपब्लिकन पार्टी में नंबर तीन नेता और सदन में पार्टी विधायी दल की नेता लिज चेनी के इस्तीफे की मांग तेज हो गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने दक्षिण चीन सागर में चीन की बढ़ती आक्रामकता को लेकर उसपर नए प्रतिबंध लगा दिए। ये प्रतिबंध आगामी राष्ट्रपति जो बाइडन की चीन के साथ कूटनीति को और मुश्किल कर सकते हैं। उन्हें 20 जनवरी को पदभार संभालना है जिसमें अब एक हफ्ते से भी कम समय है। फ्रांस ने दो अहम फैसले किए। तीन महीने के सख्त लॉकडाउन के बाद अब सरकार यहां स्कूल खोलने की तैयारी कर रही है। लेकिन, इसके पहले उसने 10 लाख बच्चों का टेस्ट कराने का फैसला किया है। यहां लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौर में भी कुछ स्कूल खुले रहे थे। लेकिन, अब दूसरे स्कूल खोलने के पहले सरकार टीचर्स और स्टूडेंट्स के टेस्ट कराएगी