राष्ट्रीय
31-May-2021

कोरोना पर बड़ी चेतावनी ! कोविड-26 और कोविड-32 के लिए तैयार रहें कोरोना वायरस की उत्तपत्ति को लेकर अमेरिकी मीडिया कंपनी ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक वायरस की उत्पत्ति के मुद्दे को लेकर अमेरिका के दो एक्सपर्ट ने बड़ी चेतावनी दी है। उनका कहना है कि या तो कोविड-19 की उत्पत्ति (ओरिजिन) का पता लगाएं या फिर कोविड-26 और कोविड-32 के लिए तैयार रहें। यह चेतावनी अमेरिका की डोनाल्ड ट्रम्प सरकार में फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के कमिश्नर रहे स्कॉट गॉटलीब और टेक्सास के चिल्ड्रेंस हॉस्पिटल सेंटर फॉर वैक्सीन डेवलपमेंट के को-डायरेक्टर पीटर होट्स ने दी है। गॉटलीब अभी दवा कंपनी फाइजर के बोर्ड में शामिल हैं। अब अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरु देशभर में कोरोना की दूसरी लहर धीरे-धीरे काबू में आ रही है. अब अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरु हो रही है. आज से दिल्ली में फैक्ट्री खुल रही है और कंस्ट्रक्शन का काम भी शुरू हो रहा है. रॉ मटेरियल की दुकानें बंद हैं, याचिकाकर्ता पर 1 लाख रुपए का जुर्माना सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर रोक लगाने की याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता पर 1 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। इससे पहले केंद्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर किया था। इसमें केंद्र ने याचिका खारिज करने और याचिकाकर्ता पर हर्जाना लगाने की मांग की थी। केंद्र ने कहा था कि प्रोजेक्ट का काम रोकने के लिए जनहित का बहाना बनाया गया है। कोरोना के 1,52,734 नए मामले देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर अब कम होता नजर आ रहा है, देश में 50 दिन बाद 24 घंटे में कोविड-19 के सबसे कम 1,52,734 नए मामले सामने आये है ।


खबरें और भी हैं