क्षेत्रीय
04-Sep-2020

1. बालाघाट जिले में 36 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पाजेटिव आई है। गुरूवार देर रात में आईसीएमआर लैब जबलपुर एवं जिला चिकित्सालय बालाघाट की ट्रू-नॉट लैब से प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 36 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी मरीजों को उपचार के लिए आईटीआई के पीछे बूढ़ी बालाघाट में बनाए गए कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जिसके बाद अब तक कुल 337 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, इनमें से 262 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 2 मप्र शासन द्वारा १ मई को मॉडल एक्ट लागू करने काअध्यादेश जारी किया गया लेकिन उसके विस्तृत नियम व दिशा निर्देश वर्तमानतक जारी नहीं हुए अर्थात उपरोक्त एक्ट वर्तमान में क्रियाशील नहीं हैं।केंद्र शासन द्वारा ५ जून से कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य संवर्धन औरसरलीकरणद्ध अध्यादेश जारी किया गया। इसी अध्यादेश के विरोध मे ४ सिंतबरसे शहर से लगी ग्राम गोंगलई मंडी में हड़ताल का असर दिखाई दिया। 3 केंद्रिय कृषि मंत्रालय के कृषि उपायुक्त की जांच दल के द्वारा बालाघाट जिले के 18 राईस मिलर्स के द्वारा मिलिंग किये गये 21 स्टेÑक चॉवल को रिजेंक्ट किये जाने से जहां समूचे प्रदेश भर में राजनीति गर्मा गई है वही म.प्र आपूर्ति निगम के द्वारा रिजेक्ट किये गये राईस मिलर्स के खिलाफ जिला प्रशासन को कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। जिसके परिपेक्ष्य में कलेक्टर दीपक आर्य के द्वारा उक्त राईस मिलर्स के खिलाफ एफआईआर और राईस मिल के बिजली कनेक्शन काटे जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त आदेश के खिलाफ यहां के राईस मिलर्स लामबंद होकर प्रशासन की कार्यवाही का विरोध शुरू कर दिया है। जिसको लेकर यहां के राईस मिलर्स एसोसिएशन के द्वारा पांच सुत्रिय एक ज्ञापन सौंपकर राईस मिल में तालाबंदी की कार्यवाही ना किये जाने की मांग की है। 4 बालाघाट जिले में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अतंर्गत सयुंक्त टीम द्वारा वारासिवनी के ग्राम लबादा के पास बडटोला, गणेशटोला, रानीकुठार, गनखेडा मे छापामार कार्यवाही कर सघन तलाशी की गई। इस कार्यवाही के दौरान एक लाख 60 हजार रुपये की अवैध शराब एवं महुआ लाहन जप्त किया गया है। इस दौरान 30 बोरियों, 25 मटकों एवं 10 ड्रमों में रखा 2600 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया। विभाग ने अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अतंर्गत तीन प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। 5 हाल ही मे हुए बालाघाट जिले का बहुचर्चित चावल घोटाले कीजांच अब सरगर्मी से तेज हो गई है। जिसके लिए मुख्यमंत्री के द्वारा भीआदेश जारी कर दिए है। वही बालाघाट पुलिस कप्तान ने एसआईटी टीम गठित होनेकी बात कही। यह भी बताया गया कि विगत लंबे समय से बालाघाट जिले मे अमानकस्तर के सफेद चावल के नाम पर काला कारोबार चलाया जा रहा था। जिसकी भनकप्रशासन को होने के बाद भी प्रशासनिक अधिकारियो के द्वारा चुप्पी साधेहुए थी। फिर भी इस मामले में यह सवाल उठता हुआ दिखाई दे रहा है किआपूर्ति अधिकारी और जिले के मिलर्स के बीच मे जो साठ गाठ का खेल चल रहाथा उस खेल का मास्टर माईंड आखिर कौन है? और यह खेल कहां कहां मिलर्स कोबताकर खेला जा रहा था। जिसकी जांच की जाए तो वास्तुस्थिति सामने आ सकतीहै। 6 वारासिवनी क्षेत्र में बीती रात हुई २५ वर्षीय युवक राजेश चंद्रवंशी के साथ लूट की वारदात जैसी घटना घटित कोअंजाम दिया गया। जिसकी शिकायत शिकायत कर्ता के द्वारा वारासिवनी थाने मेदर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले को संज्ञान मे लेते हुए लोकेश हनवत, सुमितठाकुर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि३ सितंबर को राजेश चंद्रवंशी बुआ के लडक़ दिनेश चंद्रवंशी को लेकर कटंगीसे रात २.३० बजे बालाघाट आने के लिए निकला था। तभी गर्रा टोल नाके पासकार से दो लडक़े उतर कर ६ हजार रूपए व दिनेश के पास से ६ सौ रूपए छिनलिए गए। 7 कटंगी न्यायालय के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी देवरथसिंह की अदालत ने थाना कटंगी के आरोपी महेन्द्र निवासी चिल्लौद जंगलटोला ,लोकेश उर्फ आशु चौहान , देवीलाल उर्फ महादेव को २ साल के कठोर कारावास की सजा सुनाते हुए 3 हजार रूपए का अर्थदंड से दंडित किया है।


खबरें और भी हैं