यूपी में कांवड़ यात्रा पर सख्ती भाला त्रिशूल पर रोक UP में कांवड़ यात्रा पर सख्ती! भाला त्रिशूल पर रोक कांवड़ यात्रा पर सख्ती! भाला त्रिशूल पर रोक यूपी में इस बार कांवड़ यात्रा को लेकर सख्ती बरती जा रही है. जुलाई में शुरू होने वाली यात्रा के दौरान 12 फीट ऊंचे कांवड़ त्रिशूल भाला और ऐसे किसी भी तरह का सामान रखने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसको लेकर पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. कांवड़ यात्रा को लेकर प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने बताया कि हर पांच किलोमीटर पर रुकने के शिविरों के साथ चिकित्सा सुविधाएं भी दी जानी चाहिए. भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने तैयार की रणनीति मध्यप्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने रणनीति तैयार कर ली है। सूत्रों की माने तो पांचों राज्यों में चुनाव सामूहिक नेतृत्व में लड़ा जाएगा। यानी किसी भी नेता को सीएम फेस के रूप में प्रोजेक्ट नहीं किया जाएगा। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि छग राजस्थान और तेलंगाना में सीएम प्रोजेक्ट नहीं किया जाएगा। मप्र और मणिपुर में भाजपा की सरकार है इसलिए वहां सीएम का चेहरा प्रोजेक्ट करने की जरूरत नहीं है। राजस्थान में बिपरजॉय का कहर 5 जिलों में बाढ़ राजस्थान में पहली बार मानसून से पहले बाढ़ जैसे हालात हैं। चार दिन में चक्रवात बिपरजॉय से कई इलाकों में पानी इतना बरसा कि मानसून सीजन का कोटा पूरा हो गया। बाड़मेर पाली राजसमंद भीलवाड़ा अजमेर के कई इलाकों में बाढ़ आ गई है। बीते 24 घंटे में पाली के मुठाना में 530 मिमी यानी 21.3 इंच बारिश हो चुकी है। ओडिशा रेल हादसा बालासोर सिग्नल जेई का घर सील ओडिशा रेल हादसे की जांच में जुटी CBI ने सोरो सेक्शन सिग्नल JE का घर सील कर दिया है। यह कार्रवाई सोमवार को हुई लेकिन जानकारी आज सामने आई है। सिग्नल JE बालासोर स्थित सोरो में किराए के घर में परिवार के साथ रहते थे। बहानागा रेलवे स्टेशन (बालासोर) में हादसे के बाद से वे घर में मौजूद नहीं थे। एजेंसी ने पहले उनसे पूछताछ की थी लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक अब वह अपने परिवार के साथ लापता हैं। इस हादसे में 291 लोगों की मौत हुई थी। 10 राज्यों में अगले दो दिन हीटवेव की आशंका मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक मध्य प्रदेश समेत 10 राज्यों में अगले दो दिन हीटवेव की आशंका है। इन राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है।