1 जिले के चौरई थाना के अंतर्गत एक युवती का शव मिलने से छेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार चांद रोड में मॉर्निंग वॉक में निकले कुछ युवकों को नाले के पास एक युवती दिखी जिसकी सूचना पुलिस को दी गई । युवती के मुह किसी कपड़े से बन्द किया गया था और सम्भव है कि बहुत नजदीक से गोली मारी गयी हो। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल भी चौरई पहुंचे। बताया जा रहा है कि युवती नागपुर की है जहा से उसे पहले सिवनी लाया गया उसके बाद घटना को चौरई में अंजाम दिया गया । फिलहाल मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। 2 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ सिमरिया हनुमान जी के दर्शन कर प्रदेश को कोरोना और भाजपा से मुक्ति दिलाने की प्राथना को। उंन्होने बताया की शिवराज सिंह सिर्फ झूठ बोलना जानते है और झूठी घोषणाये करके मीडिया की राजनीति करते रहते है । 3 शहर के चित्रांश मंगल भवन में आज कांग्रेस के युवा नेता अभिषेक वर्मा के द्वारा छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ के सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने पर सीमित संख्या मे सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुये सम्मान समारोह "विकास के एक साल "आयोजित कर सांसद नकुलनाथ को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। युवा नेता अभिषेक वर्मा ने सांसद नकुलनाथ के एक साल के विकास कार्यों को और राजनीतिक सोच छिंदवाड़ा के विकास के सपनों को एक पम्पलेट में अपने शब्दों में व्यक्त करके उक्त पम्पलेट का वाचन भी किया और कांग्रेस संगठन के सभी पदाधिकारियों को सांसद नकुलनाथ से वितरित भी करवाया।उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता विश्वनाथ ओकटे,अमित सक्सेना,शहर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शुक्ला,महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चौधरी,सांसद प्रतिनिधि सौरभ ठाकुर, कांग्रेस महिला नेत्री शिवानी सक्सेना,माया पटेल,कहकशा,हर्षा बनोदे, किरण स्वामी एवं युवा नेता पिंचू बैस, वरिष्ठ कांग्रेसी बंटी सक्सेना, लाला शर्मा,राजू सहित सैंकड़ो कांग्रेसी उपस्थित रहे। 4 सांसद नकुल नाथ द्वारा बड़वन क्षेत्र में नगर युवक कांग्रेस के नए कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, विश्वनाथ ऑक्टे सहित नगर युवक कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रम साहू उपस्थित रहे। 5 सांसद नकुल नाथ द्वारा कांग्रेस भवन में जिले भर के सेवा दल के पदाधिकारियों की एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें संगठन को और भी मजबूत करने के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान सांसद ने सेवादल के जिला अध्यक्ष सुरेश कपाले से सीखे गए वक्तव्य देने की कला को भी याद क़िया। 6 जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड एवं आइसोलेशन की अनियमताएं उजागर हो रही है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियों को सच माने तो जिला अस्पताल में भर्ती कोरोना पाजिटिव मरीजों के इलाज में कोताही बरती जा रही है। जो व्यवस्थाएं मिलनी चाहिए वह नहीं मिल रही हैं। एक अन्य वायरल वीडियों के अनुसार तो खाने में दिए गए नीबू के अचार में इल्ली निकली है। वायरल वीडियों के सामने आने के बाद पूरे जिले में हडक़ंप मचा हुआ है। एक आंगनवाडी सहायिक ा एवं एक अन्य महिला के हिम्मत दिखाने के बाद जिला अस्पताल के आइसोशलन की हकीकत सामने दिखती नजर आ रही है।ॉ 7 2 लाख 60 हजार नकदी समेत जुआ खेलते 9 जुआरियों को पकड़ा जिसमे जुआ खिलाने वाला दसवा आरोपी पीछे के रास्ते से फरार हो गया। पुलिस ने , 9 आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके पास से ताश के पत्ते ,12 मोबाइल, 6 गाड़ियां,और एक पिस्टल ,5 कारतूस समेत बरामद की ।जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पातालेश्वर मंदिर के पास पवन मोहरे के घर में दबिश दी थीं।कुंडीपूरा थाना प्रभारी महेंद्र मिश्रा, ने बताया कि मकान की सर्च के लिए वारंट लेकर गए थे। ब्रेक 8 जिला स्वास्थ्य विभाग से जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार बुधवार को 6 कोरोना पॉजिटिब मिलने के बाद अब जिले में कुल 417 संख्या हो चुकी है। जिसमे 108 मरीज आइसोलेशन में भर्ती है । 303 मरीज ठीक हो चुके है। अब भी 948 सैम्पलों की रिपोर्ट का इंतजार है। 9 नगर निगम कर्मचारी संघ द्वारा आज अपनी कई मांगों को लेकर नगर निगम आयुक्त हिमांशु सिंह को ज्ञापन सौँपा गया। संघ की पांच सूत्रीय मांगो में समस्त पद संवर्ग के कर्मचारियों की वरिष्टता सूची का प्रकाशन किए जाने, निकाय में रिक्त पदों पर पदोन्नति व नियमितीकरण किए जाने, कार्यरत २०१६ तक के दैवेभो कर्मचारियों को विनियमितीकरण किए जाने, पंचायतों से आए अंशकालीन कर्मचारियों को कलेक्टर दर पर मानदेय दिए जानेख् और संघ के कार्यालय के लिए कक्ष आवंटित करना आदि शामिल रहा। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रांतीय सचिव सुनील राजपूत, जिला सचिव प्रशांत घोंगे ,ईकाइ अध्यक्ष शेखर पटेल सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे। 10 प्राइवेट बस चालक-परिचालक कल्याण संघ शाखा हर्रई के समस्त सदस्यों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी अमरवाड़ा को अपनी मांगो का एक ज्ञापन सौपा । इस दौरान शाखा हर्रई के अध्यक्ष सलामत खान एवम् संरक्षक पंडित मंजू प्रसाद तिवारी उपाध्यक्ष विनीत चौकसे, कार्यालय मंत्री दिलावर खान, संघ प्रवक्ता पवन नेमा, सहित शब्बीर खान आदि मौजूद रहे। 11 जुन्नारदेव जनपद सभागृह में शांति समिति की बैठक एडीएम राजेश बाथम, एडिशनल एसपी शशांक गर्ग की उपस्थिति में संपन्न हुई | जिसमे अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए गए कि इस बार धार्मिक आयोजन भी कोरोना महामारी के कारण अपने अपने घरों पर ही मनाया जाएगा | इस अवसर पर जुन्नारदेव एसडीएम मधुलतं राव धुर्वे एसडीओपी एके. सिहं, तहसीलदार कमलेश नीरज, जनपद सीईओ सुरेंद्र साहू, थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह बिसेन व सहित काफी सँख्या में लोग उपस्थित थे। बैठक के 2 दिन पूर्व शांति समिति की बैठक में ताजियादारों को 2 घंटे की छूट दी गई थी| जिस पर आज रोक लगा दी गई है अब कोई भी सार्वजनिक स्थल पर कार्यक्रम नहीं होंगे| गणेश विसर्जन ताजिया विसर्जन अखाड़ा लंगर जुलूस सभी प्रतिबंधित रहेंगे| एडीएम ने कहा 30 को रविवार है और यह टोटल लॉक डॉउन रहेगा। 12 जुन्नारदेव में नवनिर्मित पुलिया सही तरीके से नहीं बनाये जाने के कारण खेतों की मिट्टी का कटाव हो रहा है | जिसकी शिकायत किसान अनिल जगदेव ने एसडीएम से की है |जगदेव ने बताया कि वार्ड नंबर 6 में बनी पुलिया बनाये जाने के बाद उनके खेत की मिट्टी के कटाव के कारण जामुन का पेड़ गिर गया |उंन्होने आवेदन में मिट्टी कटाव रोकने की मांग की है | बता दे कि नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव द्वारा उक्त पुलिया का निर्माण किया गया था |संबंधित ठेकेदार द्वारा आधा अधूरा निर्माण कार्य के बाद काम बंद कर दिया| पुल कि रिटर्निंगं वॉल भी नहीं बनाई गई| जिसके कारण पुल भी गिरने की कगार पर है| 13 जनपद छिंदवाड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुनिया में डिजिटल शिक्षा के प्रसार प्रसार पर एक कार्यशाला आयोजित की गई जिमसें अरविदं पटेल एवं सुंदरलाल नागवंशी ने बताया कि स्मार्ट फोन रखने वालें ग्राम वासियों एवं जिनके पास फोन नहीं है उनके लिए सामूहिक रूप से टीवी की व्यवस्था करके शिक्षा व्यवस्था स्थापित किया जा रहा है। 14 महाराष्ट्रियन परिवारो में तीन दिवसीय महालक्ष्मी पूजा के दूसरे दिन बुधवार को विशेष महापूजा संपन्न हुई। बुधवार को संपन्न हुई महापूजा में विशेष रूप से विलास नरोटे, राजू नरोटे, दुर्गेश नरोटे, कपिल नरोटे, आनंद नरोटे सहित परिवार से जुड़े अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कोरोना संक्रमण के चलते नरोटे परिवार द्वारा इस वर्ष सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए पूरा आयोजन छोटा और सिमित मात्रा में किया गया।जबकि गणेशोत्सव के अवसर पर शुभालय कॉलोनी नरसिंहपुर रोड स्थित पंडित दिवाकर पालकर के यहां साईं दरबार में महालक्ष्मी की स्थापना बड़ी धूमधाम से की गई । 15 काँग्रेस सेवादल द्वारा काँग्रेस सेवादल के संस्थापक डाॅ. नारायण सुब्बाराव द्वारा सेवादल में दिये गये योगदान को याद किया गया । इस अवसर पर सेवादल प्रमुख सुरेश कपाले ने अपने संबोधन में बताया कि डाॅ.हार्डीकर जी ने 1923 में हिन्दुस्तानी काँग्रेस सेवादल की स्थापना की डाॅ.हार्डीकर ने बंगाल विभाजन (बंग भंग) का विरोध करने के लिये आर्य बाल समाज की स्थापना की वे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे।