व्यापार
09-Sep-2020

1 कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने बुधवार को अपने छह करोड़ के करीब अंशधारकों को वित्त वर्ष 2019- 20 के लिए भविष्य निधि पर तय ब्याज का आंशिक भुगतान करने का फैसला किया है। एक सूत्र ने बताया कि कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर 8.50 प्रतिशत की तय दर में से फिलहाल 8.15 प्रतिशत ब्याज का भुगतान करने का फैसला किया गया है। यह निर्णय ईपीएफओ ट्रस्टी की बुधवार को हुई बैठक में लिया गया। 2 वैश्विक बाजारों में बिकवाली का दबाव बनने से घरेलू बाजारों में गिरावट देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 171.43 अंक नीचे 38193.92 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.35 फीसदी (39.35 अंक) की गिरावट के साथ 11278 के स्तर पर बंद हुआ। भारत-चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ने से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। इसके साथ ही वृहद आर्थिक मोर्चे पर अनिश्चितता की वजह से भी निवेशक सतर्क हैं। कोरोना वायरस महामारी के बीच सबकी निगाहें अमेरिका की एस्ट्राजेनेका कंपनी पर टिकीं हुई थीं। 3 रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने घोषणा की है कि अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म सिल्वर लेक उसकी सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में 7,500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इसके बदले में कंपनी को रिलायंस रिटेल में 1.75 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी। इससे पहले सिल्वर लेक ने रिलायंस की टेक कंपनी जियो प्लेटफॉर्म में भी निवेश किया था। 4 फेस्टिव सीजन नजदीक आने के बावजूद वाहन बाजार में अभी तक फुल रिकवरी नहीं आ पाई है। ऑटोमोबाइल डीलर्स के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (फाडा) के प्रेसिडेंट विंकेश गुलाटी ने कहा कि वाहनों की बिक्री अभी भी पिछले साल के मुकाबले करीब 70-75 फीसदी के स्तर तक पहुंच पाई है। करीब डेढ़ महीने बाद नवरात्रि के साथ भारत में फेस्टिव सीजन शुरू होने जा रहा है। 5 क्रूड ऑयल की कीमतों में मंगलवार को भारी गिरावट देखी गई। इस गिरावट के पीछे की बड़ी वजह दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और सऊदी अरब द्वारा कीमतों में कटौती की घोषणा को माना जा रहा है। कच्चे तेल की कीमत जून के बाद पहली बार 40 डॉलर प्रति बैरल से नीचे गिरी है। इस दौरान यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) में भी 8 फीसदी की गिरावट देखी गई। 6 ऑनलाइन एजुकेशन कंपनी बायजू ने सिल्वर लेक और मौजूदा निवेशकों से नया फंड जुटाया है। हालांकि कंपनी ने निवेश से जुड़ी जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया। सूत्रों का कहना है कि नए निवेश से बायजू ने करीब 3,672 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इससे कंपनी का वैल्यूएशन 81 हजार करोड़ रुपए हो जाएगा। इस साल बायजू ने निवेश के जरिए 7 हजार करोड़ से अधिक का फंड जुटाया है। इसमें टाइगर ग्लोबल और जनरल अटलांटिक ने 1.4 हजार करोड़ का निवेश भी शामिल है। इसके अलावा 27 अगस्त 2020 को बायजू में डीएसटी ग्लोबल ने 900 करोड़ का निवेश किया था। 7 कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण देश में हायरिंग की स्थिति 15 साल के सबसे कमजोर स्तर पर पहुंच गया है। इतना ही नहीं अगले कुछ माह तक यह संकट जारी रहेगा। इसका खुलासा एक सर्वे में हुआ है। दरअसल, 800 से अधिक एम्पलॉयर्स पर किए गए एक सर्वे में सिर्फ तीन फीसदी कंपनियों ने ही अगले तीन माह के दौरान नई हायरिंग करने की मंशा जताई है। 8 एपल ने अपने सितंबर में होने वाले इवेंट से सस्पेंस खत्म कर दिया है। ये इवेंट 15 सितंबर को कैलिफोर्निया स्थित एपल पार्क में होगा। कंपनी इस इवेंट में हर साल अपने नए आईफोन लॉन्च करती है। हालांकि, इस साल कोरोना महामारी के चलते इवेंट के होने पर भी सस्पेंस बना हुआ था। कंपनी ने इवेंट से जुड़ी जानकारी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर शेयर की है। इसके मुताबिक, इवेंट 15 सितंबर, 2020 को लोकल टाइम अनुसार सुबह 10 बजे शुरू होगा। इवेंट हर साल की तरह एपल हेडक्वॉर्टर के स्टीव जॉब्स थिएटर में होगा। 9 सीबी इनसाइट्स ने दुनिया के सबसे वैल्यूएबल स्टार्टअप्स की टॉप-10 लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में चाइना की कंपनी बायडांस को लिस्ट में पहला स्थान दिया गया है। इसमें अमेरिकी और चीनी मूल की स्टार्टअप्स कंपनियों का दबदबा है। टॉप-10 में शामिल 6 कंपनियां अमेरिकी और 3 कंपनियां चीनी मूल की हैं। वहीं भारत की मात्र एक कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन ( पेटीएम ) को इस लिस्ट में 9वां स्थान मिला है।


खबरें और भी हैं