1 आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भारी बारिश आंध्र प्रदेश के नेल्लूर में तेज बारिश हो रही है। इसके चलते सड़कों पर पानी जमा हो गया है। लोगों को यातायात में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई इलाकों में घरों के अंदर भी पानी घुसने की रिपोर्ट है। IMD ने प्रकाशम, नेल्लोर, चित्तूर, कडप्पा जिलों के लिए भारी बारिश का 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है। साथ ही मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। 2 ओमिक्रॉन पर नई गाइडलाइंस वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे के मद्देनजर भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए सोमवार को नई गाइडलाइन जारी की। इसके मुताबिक, 'एट रिस्क' देशों से आने वाले सभी यात्रियों को आने के साथ ही कोविड-19 टेस्ट से गुजरना होगा। टेस्टिंग की शर्त तब भी लागू होगी, जबकि आने वाले यात्री पूरी तरह वैक्सीनेटेड हों। 3 कृषि कानून वापसी बिल दोनों सदनों में पास संसद के विंटर सेशन के पहले दिन ही कृषि कानून वापसी बिल दोनों सदनों में पास हो गया है। यह बिल अब राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में यह विधेयक पेश किया। इसके तुरंत बाद ही विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष के हंगामे के बीच ही बिल राज्यसभा में पास हुआ। वहीं, लोकसभा कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। 4 ऑलराउंडर शार्दूल की नई पारी की शुरुआत भारत के स्टार ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर ने सगाई कर ली है। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर से सगाई की है। दोनों की सगाई की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस दौरान करीबी दोस्त और परिवार के लोग मौजूद थे। 5 साबुन और डिटर्जेंट की बढ़ीं कीमतें ग्राहकों के सामान बनाने वाली हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC लिमिटेड ने अपने चुनिंदा उत्पादों की कीमतें बढ़ा दी हैं। कंपनी ने कहा है कि ज्यादा लागत की वजह से यह फैसला करना पड़ा। इस कारण व्हील के एक किलो पैकेट की कीमत अब 3.5% बढ़ गई है। कंपनी ने कहा कि चुनिंदा प्रोडक्ट्स की कीमत आधा किलो और एक किलो के पैक पर बढ़ी है। 6 भगोड़े मेहुल चौकसी को किडनैपिंग का डर भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी ने डर जताया है कि उसे फिर से किडनैप किया जा सकता है। चौकसी का कहना है कि उसका अपहरण करके गुयाना ले जाया जा सकता है, जहां उसे गैर-कानूनी तरीके से फंसाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मैं फिलहाल एंटीगुआ में स्थित अपने घर से ज्यादा दूर नहीं जाता हूं। मेरी तबीयत ठीक नहीं है। मैं कहीं और जाने में सक्षम नहीं हूं। 7 दिल्ली में आज से खुले सभी कक्षाओं के स्कूल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज से सभी कक्षाओं के स्कूल खुल रहे हैं। दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब होने की वजह से सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे। हालांकि, आज भी राजधानी में हवा की क्वालिटी 'बहुत खराब' कैटेगरी में है। 8 प्रियंका चतुर्वेदी समेत 12 सांसद राज्यसभा से निलंबित मॉनसून सत्र में हुए हंगामे का शीतकालीन सत्र में एक्शन हुआ है. हंगामा करने वाले 12 सासदों को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है. इनमें शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी शामिल हैं। इन सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया है, 9 दिल्ली में डेंगू के रिकॉर्डतोड़ 8 हजार से ज्यादा केस राजधानी दिल्ली में अब डेंगू का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस साल अब तक डेंगू के 8 हजार से ज्यादा मामले राजधानी दिल्ली में रिपोर्ट हो चुके हैं. यहां गौर करने वाली बात ये है कि दिल्ली में जो इस साल डेंगू के मामले रिपोर्ट हुए हैं. 10 दोपहर बाद बढ़ा शेयर बाजार शेयर बाजार में सुबह भारी गिरावट के बाद दोपहर में जमकर तेजी दिखी। अंत में सेंसेक्स 153 पॉइंट्स की तेजी के साथ 57,260 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 27.50 अंकों की तेजी के साथ 17,053 पर बंद हुआ।