1 परसवाड़ा तहसील के ग्राम भोरवाही में एक और मरीज कोरोना पाजेटिव पाया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय के अनुसार यह मरीज परसवाड़ा तहसील के ग्राम भोरवाही का निवासी है और वह चेन्नई से आया था। इस संदिग्ध मरीज क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर इस मरीज को उपचार के लिए कोविड अस्पताल बुढ़ी बालाघाट में भर्ती कराया गया है। अब तक बालाघाट जिले में कुल 58 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 42 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 16 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। 2 बिरसा विकासखंड के ग्राम दमोह मे एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव मिलने से दमोह क्षेत्र मे टोटल लाकडाउन किया गया है। जिसकी पुष्टि खंड चिकित्सा अधिकारी मदन मेश्राम के द्वारा की गई है। वही मरीजो के संपर्क में आए लेागो को क्वारिंटीन किया गया है। 3 जहां एक ओर कोरोना महामारी बिमारी को देखते हुए बैंको ने उपभोक्ताओ को राशि देने के बजाए उनके लिए कियोस्क सेंटर संचालित किए गए है ताकि उपभोक्ताओ को उनके खाते की राशि प्राप्त हो , लेकिन दूसरी ओर जिले में यह हाल है कि कियोस्क सेंटर संचालक उपभोक्ता के खाते से राशि निकालकर उपभोक्ता को तारीख पर तारीख देकर उन्हे राशि देने से वंचित कर रहे हैं । ऐसा ही एक मामला नगर मुख्यालय के केशर प्लाजा स्थित एक कियोस्क सेंटर मे देखने को मिला। 4 आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे ने शुक्रवार को बुढ़ी में बनाये गये नए 80 बेड के कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान कलेक्टर दीपक आर्य भी मौजूद थे कलेक्टर ने बताया कि जिले में अब कोरोना के जो भी नये मरीज जिले में पाये जायेंगें उन्हें इसी नये कोविड अस्पताल में भर्ती किया जायेगा। इस दौरान राज्यमंत्री कावरे, विधायक गौरीशंकर बिसेन, एवं पूर्व विधायक रमेश भटेरे ने कोविड अस्पताल परिसर में पौधा रोपण किया। 5 प्राईवेट संस्थाओं से अल्प ऋण लेकर काम करने वाली महिलाओं ने शुक्रवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौपा उनका कहना है कि यह संस्था उनके उपर लोन की वसूली का दबाव बना रही है । 6 अखिल भारतीय प्राईवेट वाहन चालक -परिचालक मजदूर महासंद्य का जिला कार्यालय का लोकार्पण राज्य परिवहन बस स्टेंड यात्री प्रतिक्षालय के उपर किया गया इस दौरान सांसद ढालसिंह बिसेन , खनिज विकास निगम के अध्यक्ष प्रदीप जासवाल उपस्थित रहे । 7 मध्यप्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन जिला समिति ने खनिज विकास निगम के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल और राज्यमन्त्री रामकिशोर कावरे से उनके निवास पर जाकर उनका स्वागत किया और बधाई दी । 8 नगर मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर स्थित पोटियापाट घाट से लगभग आधा सैकड़ा ट्रैक्टरों के माध्यम से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन का सिलसिला बदस्तूर जारी है। विदित हो कि विगत दिनों जिला कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा रेत उत्खनन व परिवहन पर 15 जून से आगामी 1 अक्टूबर तक रेत निकासी पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है बावजूद इसके पोटियापाठ घाट से रेत उत्खनन और परिवहन का सिलसिला बदस्तूर जारी है अब देखना बाकी है कि प्रशासन कितना गंभीर होकर इन कारोबारियों पर कार्रवाई करता है। 9 तिरोड़ी मुख्यालय मे आवारा जानवरों की घमा चौकड़ी से दुर्घटना होने से इंकार नही किया जा सकता है। ज्ञात हो कि तिरोड़ी के चांदनी चौक,गायत्री मंदिर के पास ,बाजार चौक आदि स्थानों पर आवारा जानवरों की घमा चौकड़ी लगी रहती है। जबकि कुरई घाटी मे निर्माण कार्य शुरू होने से नागपूर से खवासा होते हुए सिवनी और जबलपुर के लिए इस मैन रोड़ से भारी मात्रा मे बड़े और छोटे वाहन गुजरते है। जिससे कोई दुर्घटना घटने की आंशका है। 10 तिरोड़ी-तिरोड़ी थाना अंतर्गत ग्राम मिरगपुर में कच्ची शराब उतारने गए युवक की मौत हो गयी। तिरोड़ी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक विकास हरिनखेडे अपने मित्र के साथ रात मे कच्ची शराब उतारने गया था जिसकी करेंट की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी।मृतक स्थानीय निवासी प्रमोद बोरकर के लिए शराब निकलने का कार्य करता था प्रमोद बोरकर के खेत मे वन्य प्राणी के शिकार के लिए लगे तार की चपेट में आने से करंट लगने से विकास की मृत्यु हो गयी।