क्षेत्रीय
15-May-2023

सीहोर जिले के श्यामपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम देहरी का है जहां आवेदक महेश मीणा कामता प्रसाद मीणा कृषक ग्राम देहरी को भूमि का कब्जा दिलाने का आदेश 10 मई 2023 को न्यायालय नायब तहसीलदार तहसील श्यामपुर जिला सीहोर के द्वारा आदेश निकाला गया आवेदक महेश मीणा की जमीन पर दबंग व्यक्ति अवैध कब्जा किया है कब्जे को हटाकर आवेदक को 20 मई 2023 तक कब्जा दिलाकर पालन प्रतिवेदन मयपंचनामा 7 दिन में पेश करें साथ ही उन्होंने आदेश किया की आवश्यकता पड़ने पर थाना प्रभारी से आवश्यक पुलिस बल भी प्राप्त करें लेकिन आज दिनांक तक आवेदक को अपनी भूमि नहीं मिली अभी भी उनकी भूमि पर कुछ लोग कब्जा कर के बैठे हुए हैं


खबरें और भी हैं