क्षेत्रीय
23-May-2020

शिवपुरी में ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति द्वारा शिवपुरी के बस स्टैंड पर अस्थि कलश लॉकर बनवाया गया है। इसमें हरिद्वार, इलाहाबाद, सौरोंजी से पहले लोग अपने परिवार के दिवंगत लोगों की अस्थि रख सकेंगे। इस अस्थि कलश लॉकर का लोकार्पण शनिवार को कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी और युवा समाज सेवी साक्षी त्रिपाठी ने किया। पोहरी रोड स्थित नए बस स्टैंड पर इस अस्थि कलश लॉकर को ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति द्वारा बनवाया गया है। ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति ने भी नए बस स्टैंड पर अस्थि कलश बैंक लॉकर बनवाया है। शनिवार को इस अस्थि कलश लॉकर के लोकार्पण मौके पर कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि यह संस्था समाजसेवा के क्षेत्र में कई वर्षों से जनता की सेवा कर रही है और यह एक और जनता की सेवा का कार्य यहां पर प्रारंभ किया गया है।


खबरें और भी हैं