क्षेत्रीय
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा महिलाओं को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से महिलाओं में खासी नाराजगी है । उनके द्वारा महिलाओं को लेकर बेशर्म बोल के खिलाफ महिला कांग्रेस ने राजधानी भोपाल स्थित शिवाजी नगर में उनके बंगले का घेराव किया इस दौरान महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल के नेतृत्व में तमाम महिला पदाधिकारी बेशर्म बोल के लिए बेशर्म का फूल लेकर आकाश विजयवर्गीय के बंगले पर पहुंची । इस दौरान प्रदर्शनकारी महिलाओं ने आकाश विजयवर्गीय के बंगले के अंदर घुसने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें बंगले के गेट पर ही रोक लिया इस दौरान प्रदर्शनकारी महिलाओं ने आकाश विजयवर्गीय के बंगले के गेट पर ही बेशर्म के फूल लगा दिए ।