खेल
12-Sep-2019

1 पाकिस्तान में होने वाली वनडे सीरीज से पहले श्रीलंका सरकार को उसकी टीम पर सीरीज के दौरान हमले की धमकी मिली है. श्रीलंका की सरकार ने बुधवार को कहा कि उसे फिर से अपनी टीम पर आंतकी हमले होने की धमकी मिली है और ऐसे में वह अपनी टीम को पाकिस्तान दौरे पर भेजने से पहले वहां की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेगी. 2 ऑस्ट्रेलियाई टीम गुरुवार से ओवल में खेले जाने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच को जीतकर एशेज सीरीज 3-1 से अपने नाम करने उतरेगी. इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट रोमांचक अंदाज में एक विकेट से जीता था, लेकिन वह चौथा टेस्ट 185 रनों से गंवा बैठी. 3 श्रीलंका के बड़े खिलाड़ियों ने भले ही पाकिस्तान दौरे पर जाने से मना कर दिया है, लेकिन इससे सीरीज पर कोई फर्क नहीं पड़ा है. श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने इस सीरीज के लिए अपनी वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया है. 4 भारत ने एसीसी अंडर-19 एशिया कप के अपने तीसरे मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को तीन विकेट से हरा दिया. भारत की यह इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत है. 5 भारतीय विकेटकीपर रिषभ पंत ने कहा कि वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 और टेस्ट सीरीज में नए लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेंगे। पंत का पिछले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर प्रदर्शन खराब रहा था और उन्हें इसके चलते आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।


खबरें और भी हैं