1 अवैध शराब के विनिर्माण, परिवहन एवं विक्रय की रोकथाम के लिए आज 25 अगस्त को मुखबिरो से प्राप्त सूचना पर जिले की सयुंक्त टीम द्वारा वृत क्षेत्र लांजी ग्राम नीलागोंदी, रिसेवाड़ा मे छापामार कार्यवाही की गई है और सघन तलाशी अभियान चलाया गया है । इस दौरान एक लाख 13 हजार रुपये की अवैध शराब एवं महुआ लाहन जप्त किया गया है लांजी के अन्तर्गत ग्राम नीलागोंदी में बाघ नदी के किनारे व जंगल में प्लास्टिक की 25 बोरियों में भरे अवैध कच्ची शराब बनाने के लिए रखा लगभग 1200 किलो ग्राम महुआ लाहन एवं 20 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद की गई है। इसी प्रकार रिसेवाडा़ के जंगल में चार प्लास्टिक के ड्रमो में भरा 650 किलो ग्राम महुआ लाहन, दो चढ़ी भट्ठी तथा 09 प्लास्टिक के जरीकेंनो में भरी 45 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची शराब बरामद की गई है। 2 उत्तर समान्य वन परिक्षेत्र लामता के अंतर्गत साल्हे बीट में गतमाह जनवरी से कार्यरत मजदुरो का भुगतान वन विभाग द्वारा नही किया जानागरीब मजदुरो के लिये चिंता का विषय बन चुका है। इसी तरह उत्तर सामान्य वनपरिक्षेत्र लामता के अंतर्गत साल्हे बीट में मजदुरो द्वारा जंगल मेमार्किंग एवं टावर के कार्य मे लगभग २७ मजदुरो ने माह जनवरी से अप्रैल तककार्य किया है जिसका भुगतान आज दिनांक तक नही किया गया । जिसपर समस्तमजदुरो द्वारा लामता डिपो में नीलामी के दौरान आये वनमंडलाधिकारी कोलिखित शिकायत करते हुये अपनी व्यथा बताई। 3 बालाघाट जिले में पिछले दो दिनों में 17 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिला चिकित्सालय बालाघाट की ट्रू-नाट लैब एवं आईसीएमआर लैब जबलपुर से 25 अगस्त को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 7 और मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके पूर्व आईसीएमआर लैब जबलपुर से 24 अगस्त को देर रात आई रिपोर्ट में 10 और मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस प्रकार जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढक़र हुई 69 हो गई है, जिन्हे कोविड अस्पताल बुढ़ी में भर्ती किया गया है। 4 धान एवं खरीफ की अन्य फसलों में कीट व्याधि के नियंत्रण के लिए कृषि विभाग द्वारा जिला स्तरीय डायगोनेस्टिक टीम का गठन किया गया है। इस टीम द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर खेत में लगी फसलों का निरीक्षण किया जा रहा है और किसानों को कीट व्याधि के नियंत्रण के लिए सतत सलाह दी जा रही है। इसी कड़ी में जिला स्तदरीय डायगोनेस्टिक टीम के द्वारा 22 अगस्त को विकासखण्डस बालाघाट के परसवाडा, हट्टा, रतनारा, रोशना, मगरदर्रा, टिटवा, कटेगांव आदि ग्रामों का भ्रमण किया गया है। जिला स्तयरीय डायगोनेस्टिक टीम के सदस्य उप संचालक कृषि सी.आर.गौर, वरिष्ठ् वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्रे बडगांव डॉ आर.एल. राउत, कीट शास्त्री डॉ राजू पान्से् एवं पौध रोग विशेषज्ञ डॉ पंचेश्वरर, वरिष्ठ् कृषि विकास अधिकारी, क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तायर अधिकारी ने कृषकों के साथ फसल का निरीक्षण किया एवं धान फसल में लगे हुए कीट व्या धि के नियंत्रण के लिए उपाय बताए। 5 जनपद पंचायत परसवाड़ा के ग्राम पंचायत भीड़ी मे किए गए विनिमयकार्यो की जांच किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणजनो ने कलेक्टर कीजनसुनवाई मे पहुचकर ज्ञापन सौपा। बताया गया कि ग्राम पंचायत भीड़ी मेविगत ४-५ वर्षो मे वर्ष २०१५-१६ से २०२० के बीच ग्राम पंचायत भीड़ी मे ४पुलियां का निर्माण किया गया है। जो स्वीकृत राशि से कम लागत मे कार्यपूर्ण कर लिया गया है। जिसकी जांच कर गबन की राशि वसुली कर उचितकार्यवाही की जाने की बात कही है। वही इस आरोप को पंचायत के प्रधान औरसचिव किशन तिल्लासी के द्वारा झुठा बताया जा रहा है 6 बालाघाट जिला एन एस यू आई के तत्वाधान में जिले के महाविद्यालय के द्वारा आ रही छात्र छात्राओं की अनेक समस्या के विरोध में एव विश्विद्यालयों के द्वारा बालाघाट जिले के सभी महाविद्यालय के प्रति उदासीन रवैये के खिलाफ जिला एन एस यू आई ने ५ सूत्रीय मांगो को लेकर कलेक्टर को अवगत कराया। 7 किरनापुर जनपद पचंायत के अंतर्गत ग्राम कुंडेमोहगांव मेंं निवासरत ग्रामीणो को १० वर्षो से राशन कार्ड नही बनने की वजह से राशन से वंचित होना पड़ रहा है वही दूसरी ओर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राही का नाम लिस्ट मे दर्शाने पर भी आज तक आवास के लिए भटकना पड़ रहा है। इसी मांगो को लेकर ग्रामीणजन जिला मुख्यालय पहुचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।