गंभीर रोगियों के लिए बूस्टर डोज मुमकिन कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के भारत पहुंचने की भी आशंका जताई जा रही है। इस बीच, देश की कोविड टास्क फोर्स के चेयरमैन डॉ. एनके अरोड़ा ने कहा है कि सरकार गंभीर रोगियों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए वैक्सीन की एडिशनल डोज पर नई पॉलिसी लाने जा रही है। नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप (NTAG) इस पॉलिसी को 2 हफ्ते में तैयार करेगा। RT-PCR, रैपिड एंटीजन टेस्ट से नहीं बच सकता ओमिक्रॉन ओमिक्रॉन को लेकर भारत सरकार ने राहत देने वाला दावा किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ओमिक्रॉन RT-PCR और रैपिड एंटीजन टेस्ट से नहीं बच सकता है। यह जानकारी केंद्र ने एक मीटिंग में दी। सरकार ने राज्यों को निर्देश दिए हैं कि वे टेस्टिंग की सुविधा बढ़ाएं, ताकि पॉजिटिव केस समय रहते पता चल सकें। जापान में ओमिक्रॉन का पहला केस मिला जापान में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के पहले केस की पुष्टि हुई है। मंगलवार को नामीबिया से आए 30 साल के एक शख्स में संक्रमण का पता चला। सूत्रों के मुताबिक, इस शख्स का टोक्यो के नारिता एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें संक्रमण का पता चला। इसके बाद जांच में यह वैरिएंट ओमिक्रॉन निकला। बसपा अकेले ही चुनाव लड़ेगी लखनऊ में मंगलवार को बसपा मुख्यालय में मायावती ने योगी सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने साफ किया कि वह किसी से गठबंधन नहीं करेंगी और बसपा अकेले ही चुनाव लड़ेगी। भारत ने लद्दाख में तैनात किए 4 इजरायली ड्रोन चीन की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भारतीय सेना ने अपनी क्षमताओं को और ज्यादा बढ़ा लिया है। सेना को इजरायल से 4 हेरॉन ड्रोन मिले हैं, जिन्हें लद्दाख सेक्टर में तैनात किया गया है। ये चारों ड्रोन वर्तमान में सबसे ज्यादा एडवांस हैं। सांसदों के निलंबन पर राज्यसभा में हंगामा संसद का विंटर सेशन भी काफी हंगामेदार है। दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही राज्यसभा सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके चलते दिन भर में कुल तीन बार लोकसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। हंगामा नहीं थमने पर दोपहर 3 बजे के बाद लोकसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। एडमिरल आर. हरि कुमार भारतीय नौसेना के नए प्रमुख बने एडमिरल आर. हरि कुमार ने भारतीय नौसेना के नए प्रमुख का पदभार संभाला। कुमार ने कहा कि एडमिरल करमबीर सिंह आज 41 साल तक देश सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो रहे हैं। हम उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन के लिए आभारी हैं। भारतीय नौसेवा हमेशा उनकी आभारी रहेगी।\ सेंसेक्स 195 पॉइंट्स गिर कर 57064 पर बंद शेयर बाजार आज जबरदस्त उतार-चढ़ाव के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स दिन भर में 923 पॉइंट्स तक बढ़ा, जबकि 1,316 अंक तक गिरा। अंत में यह 195 पॉइंट्स गिर कर 57064 पर बंद हुआ।