निकट भविष्य में कांग्रेस की सदस्यता लेगी अनुभा मुंजारे पटवारियों की मांगों व समस्याओं का निराकरण करने कलेक्टर को सौंपा मांग पत्र एस्टोटर्फ मैदान निर्माण का अधिकारियों व हॉकी संघ के पदाधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण बालाघाट. समाजवादी नेता एवं नपा बालाघाट की पूर्व अध्यक्ष अनुभा मुंजारे ने बुधवार को नगर के आ बेडकर चौक स्थित सर्किट हाऊस में पत्रकारों से चर्चा के दौरान स्पष्ट कर दिया कि वह निकट भविष्य में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर अपनी राजनीति पारी को आगे बढ़ाएंगी। म.प्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ व पूर्व मु यमंत्री राज्य सभा सदस्य दिग्विजय सिंह के साथ भविष्य की राजनीति को लेकर चर्चा हो चुकी है मध्यप्रदेश पटवारी संघ द्वारा पटवारियों की विभिन्न मांगों व समस्याओं के निराकरण को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने मांगों के संबंध में बताया कि पी.एम किसान स मान निधि योजना के क्रियान्वयन का मानदेय भुगतान १८ रूपये प्रति खाता निर्धारित है जो अब तक नहीं मिली है। शीघ्र मानदेय की राशि दिलाई जावे लाड़ली बहना योजना कार्य से पटवारियों को मुक्त रखा जाए। स्थानांतरित पटवारियों को भार मुक्त किया जाए व सी.एम हेल्प लाईन के दबाव से मुक्त रखा जाने सहित अन्य मांगें शामिल है। बालाघाट. क्रांतिकारी वीरांगना अवंतीबाई लोधी का बलिदान २० मार्च को जिला लोधी क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में जिला मु यालय में भव्य रूप में मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम की जानकारी देने आयोजन समिति के पदाधिकारियों द्वारा बुधवार को सर्किट हाऊस में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। इस दौरान बताया गया कि २० मार्च को केवल मु यालय में ही लोधी समाज द्वारा अवंतीबाई का बलिदान दिवस मनाया जाएंगा। जिला मु यालय स्थित हॉकी मैदान में बन रहे टर्फ ग्राउण्ड में निर्माणाधीन गैलरी व मैदान को लेकर तकनीकि खामियों की शिकायत होने पर बुधवार को म.प्र पुलिस आवास एवं अधोसंचना विकास विभाग के परियोजना यंत्री सहायक यंत्री जिला खेल अधिकारी हॉकी म.प्र के सीनियर उपाध्यक्ष द्वारा टर्फ मैदान निर्माण का निरीक्षण किया गया मैदान के नये ले-आउट से कार्य करने हेतु सभी पदाधिकारियों द्वारा सहमति प्रदान की गई। साथ ही हॉकी मध्यप्रदेश के पदाधिकारी व जिला खेल अधिकारी द्वारा गैलरी को कवर करने हेतु वास्तुविद द्वारा म.प्र पुलिस आवास एवं अधोसंचना विकास विभाग भोपाल को प्रदाय की गई पुनरीक्षित ड्राइंग के अनुसार कार्य कराने सहमति प्रदान की गई है। स्वर्गीय दिलीप भटेरे शासकीय महाविद्यालय किरनापुर में विकास हमर सम्मान कोचिंग उन्मुखी कार्यक्रम के तहत एमपीएससी एवं यूपीएससी के लिए मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की छाया चित्र पर माननीय जिला दंडाधिकारी डॉ.गिरीश कुमार मिश्रा एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सुनीता जैन एवं अतिथियों के द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके की गई। इसके पश्चात स्ष्ठरू किरनापुर सुश्री निकिता मंडलोई जी के द्वारा छात्रों को एमपीएससी से संबंधित अपने बैकग्राउंड एवं पीएससी की तैयारी कैसे करें की जानकारी दी गई । जनपद पंचायत किरनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत दहेगड़वा के सचिव व ग्राम रोजगार सहायक द्वारा शासकीय कार्यो मे भारी अनियमितता की जा रही है।जिसके चलते पंचायत के सरपंच व अनेक पंचों ने जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रृति चौधरी को लिखित शिकायत करते हुए पंचायत मे पदस्थ दोनो कर्मचारियों को हटाये जाने की मांग की है। तहसील कार्यालय के सामने विगत 21 फरवरी को घटित हुए सड़क हादसे मे गंभीर रूप से घायल बुजूर्ग जयराम मातरे की 20 दिन बाद 13 मार्च को दोपहर 2:30 बजे मौत हो गई। इस संबंध मे सूचना मिलने पर पुलिस ग्राम बम्हनगांव पहुंची एवं जयराम के शव को किरनापुर अस्पताल लाकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपूर्द कर दिया तथा आगे मामले मे जांच प्रारंभ कर दी है। बालाघाट. मु यालय से लालबर्रा रोड़ पर ग्राम लवादा के समीप एक अज्ञात ड पर चालक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें सतवंती की मौके पर मौत हो गई व विजेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे ए बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच कर मृत होना बताया। अस्पताल चौकी पुलिस ने शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मामले की विवेचना लालबर्रा पुलिस द्वारा की जा रही है।