मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा लंबित मांगों को लेकर सरकार से नाराज है । 23 सूत्री मांगों को लेकर मोर्चा द्वारा लंबे समय से सरकार से गुहार लगाई जा रही है बाबूजी किसके अभी तक उनकी मांगों पर सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है जिससे नाराज होकर मोर्चा के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को प्रदेश भर में ज्ञापन सौंपा कर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया । इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम 23 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया । मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि अगर उनकी मांगों पर सरकार ने जल्दी कोई निर्णय नहीं लिया तो फिर चुनावी वर्ष में सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा ।