क्षेत्रीय
27-May-2020

1 पूर्व कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया को भी जबलपुर स्थित शासकीय आवास खाली करने संबंधी पत्र मिला है। इस बात की पुष्टि करते हुए घनघोरिया ने बताया है कि पत्र में उन्हें एक सप्ताह के भीतर आवास खाली करने को कहा गया है। इस संबंध श्री घनघोरिया ने संभाग आयुक्त को स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि ऐसे समय मे यह उचित नहीं है। यह अमर्यादित और असंसदीय है।अधिकारियों को भी छह माह का समय दिया जाता है 2 जबलपुर के बरगी पुलिस का बेहद डरावना चेहरा दिखाई दिया । दरअसल, शराब दुकान का मैनेजर पुलिस के सामने ही पत्रकारों को खुलेआम धमका रहा था लेकिन पुलिस गाड़ी में बैठी रही। अवैध तस्करी की सूचना पर रिपोर्टिंग करने पहुंचे पत्रकारों ने देखा कि यहां नियमों को धता बताते हुए शराब दुकान का मैनेजर मनोज राय शराब नियम के विपरीत जबलपुर से आए लोगों को पेटी भर भर के शराब दी जा रही थी जबकि 1 पेटी शराब देने का नियम ही नहीं है मौके पत्रकार कवरेज कर रहे थे लेकिन दुकान के मैनेजर मनोज राय पुलिस की मौजूदगी के बीच ही पत्रकारों को धमका रहा था वह तो यह भी कह गया कि मैंने करोड़ों रुपए लगाए हैं तो मैं व्यापार करूंगा ही करूंगा वो लगातार पत्रकारों के कैमरे को छीनने का प्रयास करता रहा ओर वहां पर मौजूद पुलिस सब इंस्पेक्टर विजय धुर्वे से पत्रकार मदद की गुहार लगाते रहे लेकिन साहब तो गाड़ी में ही बैठे रहे वह तो उतरे ही नहीं अब इस मामले पर पत्रकारों ने बरगी थाने में शिकायत भी दर्ज करा दी है और जो उस वक्त मौके में मौजूद सब इस्पेक्टर थे उन्होंने यह शिकायत ली है और अब जांच कर कार्यवाही का हवाला दे रहे हैं बाइट विजय धुर्वे सब इंस्पेक्टर 3 जहां लॉग डाउन 4 चालू है वही! जिसको लेकर बीजेपी के मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के अंत्रगत आज बीजेपी के नगर अध्यक्ष जी एस ठाकुर और डॉक्टर जामदार और अन्य वरिष्ठ जनों के साथ मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना प्रकोष्ठ के अमर मिश्रा द्वारा 200 परिवारों को राशन किट वितरित किया गया। उनका कहना था कि इस राशन किट में यह परिवार 15 दिनों तक अपने परिवार का भरण पोषण कर सकते हैं । बाईट अमर मिश्रा जिला संयोजक मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना। बाईट... डॉक्टर! जामदार बीजेपी नेता 4 मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक संघ शिक्षकों का विगत 3 माह से वेतन और आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु संभागआयुक्त को आवेदन पत्र सौंपा । उन्होने कहा कि उनका वेतन भुगतान शीघ्र किया जाएं वरना हम उग्र आंदोलन करेंगे। बाईट... 5 जबलपुर में नगर पंडित सभा ने कोरोना महामारी से छुटकारा पाने विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया।सोशल डिस्टेनसिंग को ध्यान में रखते हुए सभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने संपूर्ण विश्व मे फैली इस महामारी की रोकथाम के लिए मंत्रोच्चारण और अनुष्ठान किया।इ 6 कैंट थाना क्षैत्र के अंतर्गत मॉडल हाई स्कूल में जबलपुर बाल्मीकि समाज द्वारा कोरोना पुलिस फाईटर का सम्मान किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जबलपुर केंट विधायक अशोक रोहाणी उपस्थित थे। कोरोना वारियर्स इन पुलिस फाईटर को फूलों से पुष्प वर्षा की गई व उपहार दे कर सम्मानित किया गया 7 लॉक डाउन-4 में जिला प्रशासन ने भले ही निजी क्षेत्र में 50 प्रतिशत लेबर के साथ उद्योग खोलने की अनुमति तो दे दी है पर कुशल मजदूरों की कमी की वजह से कई उद्योगों में उत्पादन शुरू नहीं हो पाया है। वहीं जिन उद्योगों ने कुछ कुशल/अकुशल लेबर के साथ काम शुरू कर दिया है, उनमें भी 25 से 30 प्रतिशत ही उत्पादन हो पा रहा है। कई उद्योगपतियों ने कहा कि महाराष्ट्र और कर्नाटक से कच्चा माल नहीं मिलने से उत्पादन में दिक्कत हो रही है। सरकार ने उद्योगों को राहत देने के बड़े दावे किए हैं, पर वास्तविकता इससे हटकर है। रेड जोन में छूट नहीं मिलने से बिस्किट सहित उत्पादित फूड प्रोडक्ट की सप्लाई भी नहीं हो पा रही है। 8 मंडल की हायर सेकेण्डरी परीक्षा और हायर सेकेंडरी व्यावसायिक परीक्षा 2020 की शेष बची परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया था। इस परीक्षा कार्यक्रम में आंशिक संशोधन करते हुए नवीन संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जा रहा है। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं 9 जून से 16 जून तक संचालित की जायेंगी। परीक्षा केन्द्र में हर परीक्षार्थी की थर्मल स्क्रेनिंग होगी। थर्मल स्क्रेनिंग में समय लगता है, इसलिए परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी को तय समय से एक घंटा पहले उपस्थित होना होगा। परीक्षार्थी परीक्षा कार्यक्रम मंडल की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। 9 मंडल रेल जबलपुर के अधिकारी लाकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए रेलकर्मियों को लाख जागरूक करे लेकिन रेलकर्मी कितने जागरुक हुए इसकी झलक मंगलवार को डीआरएम ऑफिस के सामने ही देखने मिल गई। डीआरएम केंटीन में चाय लेने के लिए रेलकर्मियों की भीड़ ऐसे उमड़ पड़ी मानों अमृत का वितरण हो रहा हो। सोशल डिस्टेंसिंग का आलम ये था कि दूरी तो छोडि़ए चाय लेने से लेकर पीने तक लोगों का हुजूम आपस में इतने करीब खड़े थे मानो कोरोना इस कार्यालय में प्रवेश कर ही नहीं सकता हो। 10 राजस्थान से आ रही शुष्क हवा मौसम के मिजाज को लगातार गर्म बना रही है। मंगलवार को नौतपा का तीसरा दिन रहा। इस दौरान तापमान में आंशिक गिरावट तो आई लेकिन गर्मी के तेवर बरकरार रहे। दिन व रात का तापमान २-३ डिग्री ज्यादा चल रहा है। जिसके कारण गर्मी से फिलहाल कोई राहत नहीं है। सुबह, शाम की नमी में भारी गिरावट आने के कारण मौसम का मिजाज पूरी तरह शुष्क बना है।


खबरें और भी हैं