1. रेत माफियाओं के खिलाफ ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन हर्रई विकास खण्ड के ग्राम पंचायत अटरिया के ग्रामीणों ने आज खनिज विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि रेत माफिया द्वारा लगातार10 वर्षो से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है जिस पर रोक लागई जाए। 2. कृमि की गोलियां खाने से बिगड़ी बच्चों की हालत सारना के ग्राम चारगांव पहलाद के सरकारी स्कूल के बच्चों को कृमि दिवस पर कृमि की गोलियां खिलाई गयी जिसमे कुछ बच्चों की हालत बिगड़ गयी। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 3. कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर मनोज पुष्प ने लोगों की समस्याओं और शिकायतों पर सुनवाई करते हुए उनका निराकरण किया। जनसुनवाई में समस्त विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे और आवेदकों की समस्याएं सुन जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया वहीं कई समस्याओं का दूरसंचार के माध्यम से त्वरित निराकरण भी किया गया। 4. सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने पर वसूला जुर्माना सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद भी दुकानदारों द्वारा मनमानी की जा रही है और लगातार सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग किया जा रहा है। निगम की टीम जांच करने शहर के वार्डों में पहुंची जहां वार्ड 7 और 10 के दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 2700 रुपए का जुर्माना वसूला एवं पॉलीथिन जब्त की गयी। 5. निगम ने आवारा पशुओं को पहुंचाया कांजीहाउस शहर में घूम रहे आवारा पशुओं की धमाचौकड़ी के चलते लगातार दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ रहा है जिसकी शिकायत पर निगम अमले द्वारा प्रतिदिन कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को नगर निगम द्वारा वार्ड क्रमांक 25 के मुख्य मार्ग के यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे 11 आवारा पशुओं को पकडक़र इन्हे कांजी हाउस में सुरक्षित रखा गया। 6.भगवाधारी दल ने फूंका स्टॉलिन का पुतला राष्ट्रीय भगवाधारी दल द्वारा आज फव्वारा चौक में उदयनिधि स्टॉलिन का पुतला फूंका गया। भगवाधारी दल के मुख्य कार्यवाहक पंडित पवन शर्मा ने बताया कि उदयनिधि द्वारा की गई सनातन के विरुद्ध टिप्पणी अपमानजनक है इससे करोड़ों सनातनियों की भावना को आहत पहुँची है। स्टॉलिन की इस टिप्पणी से आक्रोषित राष्ट्रीय भगवाधारी के कार्यकर्ताओं ने आज उदयनिधि का पुतला फूंककर कड़ी कार्यवाही की मांग की। 7. गोंडवाना पार्टी ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन गोंडवाना गडतंत्र पार्टी द्वारा आज राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमे जुन्नारदेव और मोहखेड़ के ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों का कहना है कि बांध परियोजना में संगम 1 के 14 और संगम 2 के 12 गांव का जो बांध प्रस्तावित है उसे निरस्त किया जाए और किसानों की जमीन न छीनी जाए। 8. कोयला खदान मजदूर संघ 14 को निकालेगा रैली कोयला खदान मजदूर संघ द्वारा पेंच खदान को बचाने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि तानसी माइंस महादेवपुरी एवं कान्हन क्षेत्र की मोआरी माइंस को प्रबंधन द्वारा बंद करने का आदेश जारी किया गया है। जिसके खिलाफ मजदूर संघ द्वारा क्रमबद्ध आंदोलन 14 सितंबर को रैली निकाल कर किया जाएगा। 9. कई प्रयास के बाद भी नही बन पा रही सड़क दमुआ क्षेत्र के ग्रामीणों ने पंचायत क्षेत्रो में प्रधानमंत्री सड़क बनाने को लेकर पंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा गया। ग्रामीणों ने पिछले चुनाव में भी चुनाव का बहिष्कार किया था। परंतु तब भी कार्यवाही नही की गयी। ग्रामीणों का कहना है कि बार बार ज्ञापन देने और चुनाव का बहिष्कार करने के बाद भी 5 कि मी की सड़क आज तक नही बन पायी है। 10. जीव विज्ञान प्रशिक्षण का आयोजन हुआ आयोजन जिला स्तरीय जीव विज्ञान प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया मास्टर ट्रेनरों ने जीव विज्ञान की कठिन अवधारणाओं को सरलता से प्रस्तुत करते हुए जेनेटिक्स बायोटेक्नोलॉजी माइक्रोबायोलॉजी जैसे कठिन अवधारणाओं को आसानी से समझा ताकि एनसीईआरटी पैटर्न से बच्चों को रटने से रोका जा सके और उसे समझने में विकसित किया जाए। 11. पुलिस ने पकड़ा 54 नग सागौन का जखीरा बीती रात सौंसर पुलिस द्वारा रामाकोना के पास ग्राम देवी के जंगल में 407 वाहन में सागौन की 54 नग सिल्लिया जब्त की गयी थी जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया वहीं मौके से फरार एक आरोपी की तलाश जारी है।