1 ऊर्जा मंत्री और जबलपुर जिले के प्रभारी मंत्री प्रियवृत सिंह ने शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय परिसर में महिला स्व-सहायता समूहों के उत्पादों के प्रदर्शन और विक्रय के लिये बनाये गए ष्कृतिका आजीविका आउटलेटष् का शुभारम्भ किया । इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोरमा पटेल ,कलेक्टर भरत यादव, पुलिस अधीक्षक अमित सिंह, जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य नन्हेलाल धुर्वे, भी मौजूद थे । राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत खोले गए ष्कृतिका आजीविका आउटलेट ष् का शुभारम्भ करने के बाद प्रभारी मंत्री ने यहाँ विक्रय हेतु रखे गए महिला स्व-सहायता समूहों के उत्पादों का अवलोकन भी किया । प्रियवृत सिंह ने आउटलेट का शुभारम्भ करने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में ही द इंडियन कॉफी वर्कर्स को-ऑपरेटिव सोसायटी द्वारा खोली गई केंटीन ष्इंडियन कॉफी हाउसष् उद्घाटन भी किया । 2 ऊर्जा मंत्री मंत्री प्रियव्रत सिंह आज जबलपुर दौरे पर पहुंचे. जहां बिजली कंपनियों को हो रहे घाटे का हवाला देते हुए बिजली दर बढ़ाने पर बात की प्रियव्रत सिंह का कहना है कि मेरी मंशा यही है कि बिजली की दरें प्रदेश में ना बढ़ें, लेकिन मेरे हाथ में यह निर्णय नहीं है. किसी भी सूरत में बिजली महंगी ना करने का दम भरने वाले ऊर्जा मंत्री इस बार विद्युत दरों के दामों की बढ़ोतरी को अपने अधिकार क्षेत्र में ना होने की बात कहकर चुप हो गए. पहले ही 5 वित्तीय वर्षों का बिजली कंपनियों को घाटा 32 हजार करोड़ तक पहुंच गया है. जबकि वित्तीय वर्ष 2020-21 को लेकर दायर याचिका में भी घाटा दर्शाते हुए दरों में बढ़ोतरी की मांग की गई है. बाइट- प्रियव्रत सिंह, ऊर्जा मंत्री. 3 विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे आज जबलपुर के कलेक्ट्रेट आफिस पहुची जहां कलेक्टर भरत यादव ने उनका स्वागत किया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक अमित सिंह भी उनके साथ थे । 4 कूदवारी इलाके में स्थित टेंट हाउस के गोदाम में आग लग गई. जिससे हाउस में रखा एक करोड़ रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड आग बुझाने की कोशिश कर रही है. इस पूरी घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है और मौके पर मौजूद लोगों को पहले ही हटा दिया गया है.पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है. वहीं घटना को देखते हुए अनाउंसमेंट किया जा रहा है कि कोई भी घटनास्थल पर ना आए क्योंकि आग और फैल सकती है. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है । 5 पुलवामा में शहीद हुए जवानों को बीजेपी ने याद किया एमआईसी सदस्य और भाजपा पार्षदों ने 2 मिनिट का मौन रखकर उन्हे श्रद्धांजलि दी साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुलवामा हमले को लेकर किसी भी पार्टी को राजनीति नहीं करनी चाहिए ।