1. सीईओ ने दिया पंचायत के 21 अधिकारियों को नोटिस प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य में लापरवाही होने पर बड़ी कार्रवाई 2 छिंदवाड़ा में लोकायुक्त का छापा 5 हजार की रिश्वत लेते ग्राम रोजगार सहायक गिरफ्तार 3 ट्रेन से गिरा युवक जिला अस्पताल से नागपुर रेफर 4 22 अगस्त से 28 अगस्त तक पुलिस मना रही सड़क सुरक्षा सप्ताह आम नागरिकों को जागरूक करने हो रहे विविध आयोजन प्रधानमंत्री आवास योजना में लेट लतीफी करना पंचायत के अधिकारियों को महंगा पड़ गया। सोमवार को जिला पंचायत सीईओ हरेन्द्र नारायण ने जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सहायक विकास विस्तार अधिकारियों और पंचायत समन्वयक अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में अनुपस्थित रहने और कार्यो की प्रगति उपलब्ध नहीं कराने वाले 21 अधिकारियों को सीईओ ने जमकर फटकार लगाई और उन्हें शोकाज नोटिस जारी करते हुए दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश जारी किए हैं। सोमवार को लोकायुक्त टीम ने छिंदवाड़ा जनपद पंचायत में 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते ग्राम रोजगार सहायक को रंगेहाथों पकड़ा है,लोकयुक्त टीम के निरीक्षक ऑस्कर किंडो ने बताया कि आवेदक राजाराम नरवरे ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त की राशि निकलवाने के लिए आरोपी कैलाश श्यामकर के द्वारा रिश्वत मांगी जा रही थी, जिसके बाद लोकायुक्त की टीम छिंदवाड़ा जनपद पहुंची। जहां पांच हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए चारगांव पंचायत में पदस्थ ग्राम रोजगार सहायक कैलाश श्यामकर पकड़ा गया। जिसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। इस कार्रवाई में ट्रेप दल के सदस्य निरीक्षक ऑस्कर किंडो, भूपेन्द्र कुमार दीवान सहित अन्य सदस्य शामिल थे। ट्रेन की चपेट में आने से लोधी खेड़ा निवासी युवक को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था जिसकी स्थिति गंभीर होने पर उसे नागपुर रेफर किया गया है बताया जाता है कि युवक आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए लोधीखेड़ा से सौसर पहुंचा था। जहां ट्रेन से गिरने पर वह घायल हो गया था। जिसे सौसर से छिंदवाड़ा रेफर किया गया था पुलिस प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान भोपाल पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले भर में यातायात नियमों का पालन करने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। लोगों को जागरूक करने के लिए यह अभियान 22 अगस्त से 28 अगस्त तक जारी रहेगा। एसपी विवेक अग्रवाल के द्वारा इस संबंध में जानकारी दी गई। जिले में खाद और यूरिया नही मिलने में किसानों को परेशानी हो रही है। कुछ जगह पर यूरिया की कालाबाजारी हो रही है। सोमवार को किसानों के द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन के नाम यूरिया की कालाबाजारी रोकने और इसे सुगमता से बाजार में उपलब्ध कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। आज सहकारिता विभाग द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सहकारिता विभाग की नवीन पदोन्नति को लेकर चर्चा की गई। इस संगोष्ठी में सहकारिता विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे अनगढ़ हनुमान मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह चल रही है। जिसमें आचार्य नागेंद्र ब्रह्मचारी के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा सुनाई जा रही है। उनके द्वारा भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का मनमोहक वर्णन किया जा रहा है जिसे सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं सृष्टि माता मंदिर में ऑल इंडिया डांस चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन विगत 12 वर्षों से किया जा रहा है। जिसमें जिलेभर के प्रतिभागी अपना हुनर दिखाते हैं।