1 कांग्रेस का सवाल- टीका भरोसेमंद, तो सरकार क्यों नहीं लगवा रही? देश में दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत के साथ ही इस पर सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि फेज-3 के ट्रायल के बिना ही वैक्सीन को इमरजेंसी अप्रूवल दिया गया। अगर वैक्सीन इतनी ही भरोसेमंद है, तो सरकार से जुड़े लोग इसका डोज क्यों नहीं लगवा रहे? 2 हेल्थवर्कर्स को टीका लगाकर कर्ज उतार रहे - पीएम देश में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो गए। कोरोना काल के मुश्किल वक्त को याद कर उनकी आंखें नम हो गईं और गला भर आया। उन्होंने कहा कि जो हमें छोड़कर चले गए, उन्हें वैसी विदाई भी नहीं मिल सकी, जिसके वे हकदार थे। 3 इंडो तिब्बत बॉर्डर पर 20 स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया टीका भारत में दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका शुभारंभ किया। लद्दाख में तैनात इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के लगभग 20 स्वास्थ्यकर्मियों को शनिवार को कोरोना टीका लगा। 4 कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित- अमरिंदर सिंह पंजाब के मुख्मयंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में कोरोना वैक्सीन लगाने की मुहिम का आगाज करने से पूर्व कहा कि वह चाहते थे कि पहली वैक्सीन उन्हें लगाई जाए, लेकिन केंद्र सरकार के निर्देशों के कारण ऐसा नहीं हो पाया। 5 अर्नब गोस्वामी और BARC के पूर्व CEO के बीच चैट लीक सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ने एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखी है। इसमें उन्होंने एक वॉट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं। अगर ये स्क्रीनशॉट्स सही हैं तो रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं और फेक TRP स्कैम में नया मोड़ आ सकता है। 6 पांच वर्षों में 100 यूनीकॉर्न वाला देश होगा भारत यूनीकॉर्न यानी एक अरब डॉलर से ज्यादा का कारोबार करने वाले स्टार्ट-अप की संख्या भारत में अगले पांच वर्षो में तेजी से बढ़ सकती है। पिछले वर्ष 11 नई भारतीय कंपनियों ने यूनीकॉर्न का तमगा हासिल किया था। 7 सर्दी ने 25 साल का रिकार्ड तोड़ा जम्मू कश्मीर की बर्फ से ढंकी वादियों को देखने के लिए यह सबसे मुफीद मौसम है। श्रीनगर में सर्दी ने 25 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। टूरिस्ट के ग्रुप सड़क मार्ग से कश्मीर देखने के लिए निकले हैं। लेकिन, कश्मीर की बर्फ के रोमांच पर बंद हाईवे भारी पड़ रहा है। कश्मीर को देश से जोड़ने वाला एकमात्र हाईवे बर्फबारी और लैंड स्लाइडिंग के चलते बंद है। 8 खिलाड़ी ही नहीं इंडियन फैन भी हुआ डर्टी गेम का शिकार, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के आखिरी दो टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों को नस्लीय टिप्पणी का मामला सामना करना पड़ा। सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि इंडियन फैन्स भी इस डर्टी गेम का शिकार हुए हैं। सिडनी टेस्ट के तीसरे और चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। 9 रेलवे फिर शुरू कर रही ई-कैटरिंग सुविधा, इंडियन रेलवे ने ट्रेनों में ई-कैटरिंग सेवा को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। रेलवे द्वारा सोशल मीडिया के जरिए दी गई जानकारी के अनुसार फिलहाल ये सुविधा कुछ चुनिंदा स्टेशनों पर ही शुरू की जाएगी। जिन स्टेशनों पर ई-कैटरिंग सेवा दी जाएगी, वहां केंद्र और संबंधित राज्य सरकारों के स्वास्थ्य संबंधी सभी नियमों का पालन किया जाएगा। 10 बैकफुट पर वॉट्सऐप अपने पॉलिसी विवाद से जूझ रही वॉट्सऐप फिलहाल बैकफुट पर है। कंपनी की नई पॉलिसी अब 15 मई से लागू होगी। पहले ये 8 फरवरी से लागू करने वाली थी। यानी कंपनी ने पॉलिसी वापस नहीं ली है। सिर्फ उसकी तारीख को आगे बढ़ाया है।