स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा का 9 जुलाई को न्यूयॉर्क में होने वाला शो पोस्टपोन हो गया है. वहां के लोकल प्रमोटर सैम सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शो पोस्टपोन होने की जानकारी दी है. अपनी इस पोस्ट में सैम ने पोस्टपोन हुए शो को लेकर नई डेट नहीं बताई है. पोस्ट में लिखा है- द कपिल शर्मा शो जो कि 9 जुलाई को Nassau Coliseum में और 23 जुलाई को Cue Insurance Arena में होने वाला था, शेड्यूलिंग विवाद की वजह से पोस्टपोन कर दिया गया है. कपिल के इन शोज के लिए खरीदी गई टिकटें रीशेड्यूल डेट के लिए वैलिड होंगी. अगर आप रीफंड चाहते हैं, तो प्लीज जहां से टिकट ली थी वहां संपर्क करें. सलमान खान की फिल्म को तिग्मांशू धूलिया करेंगे डायरेक्ट सलमान खान अपनी फेमस फिल्म फ्रेंचाइजी दबंग की चौथी किश्त दबंग 4 लाने वाले हैं। इस बात की एनाउंसमेंट जब सलमान ने की थी तभी से ऐसी खबरें आ रही थीं कि इसको फिल्ममेकर तिग्मांशु धूलिया डायरेक्ट करेंगे। अब हाल ही में आई टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म की स्क्रिप्ट तिग्मांशु ही लिख रहे हैं और वही इसका डायरेक्शन भी करेंगे। शहनाज गिल को आई सिद्धार्थ शुक्ला की याद एक्ट्रेस और पंजाबी सिंगर शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) यूं तो ‘पंजाब की कैटरीना कैफ’ कही जाती थीं, लेकिन ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) में अपनी मासूमियत और बेबाक अंदाज से उन्होंने पूरे देश का दिल जीत लिया था. हालांकि, दिवंगत एक्टर और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन के बाद हंसती-खेलती शहनाज़ अंदर से टूट गई थीं. वह अक्सर सिद्धार्थ को याद करती हुई नजर आती हैं और हाल ही में, एक बार फिर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जो सिद्धार्थ की ओर इशारा कर रहा है. डॉक्यूमेंट्री काली के पोस्टर 5 दिन से विवाद जारी डॉक्यूमेंट्री काली के पोस्टर 5 दिन से विवाद जारी है। इसी बीच डॉक्यूमेंट्री की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई ने सोशल मीडिया पर एक और विवादित पोस्ट कर दी है। सुबह 7.15 में की गई इस पोस्ट में शिव-पार्वती सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं। लीना के पोस्ट आते ही भाजपा नेता और यूजर्स भड़क गए और सोशल मीडिया पर उनको जमकर खरीखोटी सुनाई। यूजर्स ने धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप भी लगाया। लीना ने यूजर्स के गुस्से को देखते हुए एक और पोस्ट शेयर किया।