कोरोना महामारी की लड़ाई के बीच पहलवान और भाजपा नेता बबीता फोगाट ने जमातियों पर ट्वीट करके नया विवाद पैदा कर दिया है। ट्वीट के बाद बबीता फोगाट सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। दरअसल, फोगाट ने जमातियों को जाहिल कहते हुए ट्वीट किया था। ट्वीट में लिखा था कि कोरोना वायरस भारत की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी समस्या है। जाहिल जमाती अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है। ट्वीट के बाद अब ट्रोल होने पर बबीता ने वीडियो जारी कर कहा- मैं अपने ट्वीट पर कायम हूं, जिन्हें सच सुनने में प्रॉब्लम हैं, वे सच सुनने की आदत डाल लें। उन्होंने कहा कि मैं कोई जायरा वसीम नहीं हूं, जो तुम्हारी धमकियां सुनकर घर बैठ जाउंगी। मैं बबीता फोगाट हूं, देश के लिए लड़ी हूं और ऐसे ही लड़ती रहूंगी। गौरतलब है कि अभिनेता आमिर खान ने फोगाट बहनों बबिता और गीता की कहानी पर आधारित दंगल फिल्म बनाई थी । बबीता फौगाट दंगल फिल्म के बाद देशभर में सुर्खियों में आई थी। इसके बाद उन्होंने राजनीति की तरफ कदम बढ़ाने शुरू किए। शुरुआत में वह दुष्यंत चौटाला की तरफ झुकाव रखती थी, लेकिन विधानसभा चुनाव से ऐन पहले बबीता ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। भाजपा ने भी पार्टी में बबीता को पार्टी में पूरा सम्मान दिया और उन्हें पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ाया। हालांकि, वह चुनाव हार गई, लेकिन वह राजनीति में अब पूरी तरह से सक्रिय हैं। ट्विटर पर बबीता पूरी तरह से सक्रिय रहती हैं और विरोधियों पर हमले करते रहती हैं।