राष्ट्रीय
04-Jun-2022

बवाल! भीड़ लाई थी बम...ठेले पर लदे थे पत्थर PM का दौरा! हिंसा की आग में दहकता रहा कानपुर हिंसा की आग में दहकता रहा कानपुर उत्तर प्रदेश का कानपुर शहर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद 5 घंटे तक हिंसा की आग में दहकता रहा। सबसे बड़ी बात यह है कि घटना तब हुई जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, UP की राज्यपाल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटना स्थल से महज 50 किलोमीटर की दूरी पर एक कार्यक्रम में मौजूद थें। दरअसल भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के एक टीवी डिबेट में पैगम्बर मोहम्मद पर दिए गए बयान के विरोध में शुक्रवार को नई सड़क पर जुमे की नमाज के बाद भारी बवाल हो गया। विरोध में शामिल समुदाय विशेष के लोगों ने जबरन दुकानें बंद कराने के साथ दूसरे समुदाय के हाते में दाखिल हो गए। इससे दूसरे समुदाय के लोग भड़क गए और उनको खदेड़ने लगे। कुछ मिनट बाद दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी होने लगी। एक पक्ष की तरफ से फायरिंग के साथ पेट्रोल बम फेंके गए। रात करीब सात बजे तक गलियों में इसी तरह से बवाल होता रहा। बमुश्किल पुलिस हालात काबू कर सकी। बवाल में 30 से अधिक घायल हुए हैं। बेकनगंज में हुई हिंसा में अब तक 3 FIR दर्ज कानपुर के बेकनगंज में हुई हिंसा में अब तक 3 FIR दर्ज हो चुकी है। दो FIR पुलिस ने दर्ज किया है। एक यतीमखाना के पास स्थित चंदेश्वर हाते में रहने वाले लोगों ने दर्ज करवाया है। तनावपूर्ण स्थिति के बीच रात 2 बजे यतीमखाना की सड़क पर पुलिस कमिश्नर और डीएम ने फ्लैग मार्च किया। घरों में दबिश देकर संदिग्ध उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया। पुलिस कमिश्नर विजय मीणा ने बताया कि अब तक 36 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हमें अभी तक जो फोटो और वीडियो मिला है उसके जरिए उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। 40 नामजद और 1000 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है। ज्ञानवापी में पूजा करने पर अड़े अविमुक्तेश्वरानंद ज्ञानवापी में पूजा करने से रोके जाने पर शनिवार को स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती श्रीविद्या मठ के गेट पर अनशन पर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक ज्ञानवापी में प्रकट हुए आदि विश्वेश्वर शिवलिंग की पूजा नहीं करेंगे, तब तक अन्न-जल भी नहीं लेंगे। उनका कहना है, 'ज्ञानवापी में मिला शिवलिंग हमारा आदि विश्वेश्वर का पुराना ज्योतिर्लिंग है। देवता की पूजा इसलिए कि जाती है, क्योंकि उसमें प्राण होते हैं। भगवान को भूखा-प्यासा नहीं रखा जा सकता है। उनका स्नान, शृंगार, पूजा, भोग-राग नियमित होना चाहिए।' मूसेवाला हत्याकांड शार्प शूटर्स की पहचान पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moose Wala Murder) में शार्प शूटर्स की पहचान की गई है. जानकारी के मुताबिक मूसेवाला को गोली मारने वाले संदिग्ध शार्प शूटर्स (Sharp Shooters) सोनीपत (Sonipat) के रहने वाले हैं. प्रियवत फौजी और अंकित सेरसा का नाम सामने आ रहा है. ये दोनों संदिग्ध शूटर्स पेट्रोल पंप पर गाड़ी में तेल भरवाने के दौरान सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) में कैद हुए थे. पांच मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज 9 जून से शुरू साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज 9 जून से शुरू होगी। इस सीरीज में टीम इंडिया के पास पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। अगर टीम इंडिया इस सीरीज में तीन मुकाबले जीत जाती है तो वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा टी-20 मुकाबले जीतने के मामले में पाकिस्तान से आगे निकल जाएगी।


खबरें और भी हैं