PM मोदी ने बांग्लादेश दौरे में तोड़ी आचार संहिता', प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे पर ओराकांडी में मतुआ समुदाय के मंदिर में जाने पर तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई. टीएमसी का कहना है कि पीएम मोदी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है. तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. तृणमूल कांग्रेस के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने साथ पश्चिम बंगाल से सांसद शांतनु ठाकुर को ले गए जो किसी भी सरकारी पद पर नहीं हैं और बांग्लादेश में मंदिरों का दौरा करने का एकमात्र मकसद वोटर को प्रभावित करना था. रथ पर शाह, व्हीलचेयर पर ममता बंगाल के सियासी घमासान में दूसरे चरण की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। इसलिए BJP और TMC ने पूरा जोर लगा रखा है। एक तरफ गृह मंत्री अमित शाह ने नंदीग्राम से भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के साथ रोड शो किया, तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी यहां के भागाबेड़ा में व्हीलचेयर पर बैठकर पदयात्रा की अगुवाई की। पदयात्रा शुरू होने से पहले जब उनका काफिला शाह के रोड शो के रास्ते से गुजरा, तो यहां मौजूद लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। वुहान की लैब से लीक नहीं हुआ कोरोना वायरस कोरोना वायरस इंसानों में कैसे फैला, पिछले एक साल से जारी इस बहस के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की टीम की ओर से एक बड़ा दावा सामने आया है। WHO के एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह वायरस संभवतया चमगादड़ से किसी दूसरे जानवर (इंटरमीडियरी) के जरिए इंसानों तक पहुंचा होगा। एक्सपर्ट्स ने इस वायरस के वुहान (चीन) की लैब से लीक होने की बात को खारिज कर दिया है। एक साथ 6 बच्चों की जलकर मौत: अररिया में पलासी के कवैया गांव में मंगलवार सुबह एक ही घर में खेल रहे 6 बच्चों की आग में जलने से मौत हो गई। इनकी उम्र ढाई से 5 साल बताई जा रही है। ये सभी एक कमरे में मक्के के भुट्टे सेंक रहे थे। पास में ही मवेशियों का सूखा चारा रखा था। जिसमें चिंगारी से आग लग गई और बच्चे उसमें घिर गए। बच्चों की चीख सुनकर परिवार वाले मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। PUBG Mobile की भारत वापसी जल्द PUBG Mobile के फैन्स इस बैटल रॉयल गेम के भारत में लौटने का काफी इंतजार कर रहे हैं. PUBG Mobile के भारत में रिलॉन्च की उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई है. PUBG Mobile को पिछले साल सितंबर में भारत में बैन कर दिया गया था. तब से कंपनी इसको भारत में लॉन्च करने के लिए कई प्रयास कर रही हैं. कंपनी ने चीनी साझेदार Tencent को भी गेम के डेपलपर्स से हटा दिया है. दिल्ली में हवा ने बदला मौसम देशभर में बदल चुका है मौसम का हाल. कई राज्यों में भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है. जहां कल दिल्ली में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था वहीं आज मौसम ने करवट ले ली है. दिल्ली में दोपहर से ही आंधी तूफान जैसा मौसम है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. इसी के साथ राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. सौराष्ट्र और कच्छ में अभी भी गर्मी ने हाल बेहाल कर रखा है. बढ़ रहे कोरोना के मामले देशभर में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार जारी है. पिछले 24 घंटों में भारत में 56,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जबकि 271 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में सोमवार को जहां 1904 नए पॉजिटिव केस (Positive Case) सामने आए थे, वहीं, आज (मंगलवार) थोड़ी राहत है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 992 नए मामलों की पुष्टि हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि देश के जिन 10 जिलों में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं, उसमें 8 महाराष्ट्र से हैं. ' भारत-पाकिस्तान के विदेश मंत्री होंगे आमने-सामने अफगानिस्तान में आज यानी मंगलवार को हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस की शुरूआत हो रही है। इसमें भारत-पाकिस्तान समेत दुनिया के 30 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। खास बात है कि इस सम्मेलन में भारत-पाकिस्तान के विदेश मंत्री आमने-सामने भी होंगे, लेकिन दोनों के बीच किसी भी तरह की द्विपक्षीय बातचीत नहीं होगी। भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी संक्रमित भारतीय महिला टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने हल्के लक्षण नजर आने पर टेस्ट करवाया था। हरमन हाल ही में दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ खेली गई वन-डे सीरीज में टीम का हिस्सा थीं, लेकिन पांचवें मैच में चोटिल होने की वजह से वे टी-20 सीरीज नहीं खेल पाई थीं सेंसेक्स 1128 पॉइंट चढ़कर 50100 के पार बंद शेयर बाजार में सोमवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त दर्ज की गई। BSE सेंसेक्स 1,128 अंकों की भारी बढ़त के साथ 50,136.58 पर बंद हुआ है। इससे पहले इंडेक्स 16 मार्च को 50100 के पार बंद हुआ था। निफ्टी भी 337 अंक ऊपर 14,845.10 पर बंद हुआ।