क्षेत्रीय
28-Feb-2023

डबलमनी मामले की सीबीआई जांच कराने समाजवादी पार्टी ने की मांग फर्जी बीपीएल राशन कार्ड मामने में कलेक्टर ने एफआईआर दर्ज कराने दिए निर्देश रातों रात शासकीय भूमि से पेड़ काटने का पांडेवाड़ा के ग्रामीणों ने लगाया आरोप बालाघाट के लांजी व किरनापुर क्षेत्र के बहुचर्चित डबलमनी मामले की समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष महेश सहारे ने सीबीआई जांच कराने की मांग की है। उन्होंने २८ फरवरी को काली पुतली चौक समीप पत्रकार वार्ता आयोजित कर जानकारी दी कि शासन द्वारा इस मामले की सीबीआई जांच नहीं कराई गई तो २ मार्च को भोपाल में सपा प्रदेश अध्यक्ष रामायणसिंह पटेल के नेतृत्व में विधानसभा का घेराव किया जाएंगा। बावजूद इसके मांग पूरी नहीं होने पर सपा द्वारा अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन किया जाएंगा। कलेक्टर कार्यालय के सभागार मे जनसुनवाई में ग्राम पंचायत किन्ही के सरपंच सुरेन्द्र उपवंशी शिकायत लेकर आये थे कि गांव के कुछ व्यक्तियों द्वारा ३००० से ३५०० रुपये देकर फर्जी बीपीएल राशन कार्ड बनाये गये है। जिस पर कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने इस शिकायत को सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर दोषी व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये है। यह कार्ड सरपंच के पास सील एवं हस्ताक्षर कराने के लिए लाये जाने पर सरपंच को संदेह होने पर उसके द्वारा तहसीलदार को इसकी सूचना दी गई। इस पर तहसीलदार द्वारा गठित दल ने 15 अक्टूबर 2022 को फर्जी राशन कार्ड से संबंधित व्यक्तियों के बयान लिये गये है। इसकी सम्पूर्ण जांच होने के बाद भी तहसीलदार खैरलांजी द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिले के लालबर्रा क्षेत्र ग्राम पांडेवाड़ा के ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच जनसुनवाई में कलेक्टर से शिकायत की है कि कु हारी निवासी सरोज जयचंद बोपचे के द्वारा शासकीय भूमि से पेड़ काटे जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि इस मामले में की जांच कर उचित कार्यवाही किया जाए। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा १ मार्च से हिन्दी प्रश्नपत्र के साथ प्रारंभ की जा रही है। परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा विभाग द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों में व्यापक तैयारियां कर ली गई है। परीक्षा को लेकर १३२ परीक्षा केन्द्र बनाये गये है और परीक्षा पर कड़ी निगरानी रखने व निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने अलग-अलग उडऩदस्ता दल बनाये गये है।परीक्षा केन्द्रों में केन्द्राध्यक्ष व सहायक केन्द्राध्यक्षों द्वारा परीक्षा में ड्यूटी लगी शिक्षकों की ब्रीफिंग लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये व रोल नंबर अंकित किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अतिमहत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह से क्षेत्रीय लोग खासा लाभ लें रहे हैं ऐसा ही सामूहिक विवाह का आयोजन बिरसा के कैडा टोला में स्तिथ आई टी आई ग्राउंड में आयोजित किया गया जिसमे ३४८ युवक युवतियाँ इस आयोजन का हिस्सा बनकर एक दूसरे का जीवन साथी बने।इस आयोजन के मुख्य अतिथि बैहर के पूर्व विधायक भगत सिंह नेताम जिला पंचायत सदस्य अनुपमा नेताम इत्‍याादि ने वर वधु को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की जिले में सेवादल संगठन का विस्तार कर रहे सेवादल जिलाध्यक्ष जीतु बर्वे द्वारा जिले स्तर पर संगठन को मजबूत और सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में बालाघाट के शहर अध्यक्ष एवं शहर कार्यकारणी की नियुक्ति की गई। कांग्रेस कार्यालय बालाघाट में बेठक आयोजित कि। जहां सर्वसम्मति से फरहान खान को शहर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उकवा बस्ती में विगत दिनों भीषण आग में पूरी तरह तबाह हुए परिवारों की सहायता के लिए उकवा की सामाजिक संस्था सर्व धर्म सेवा समिति उकवा द्वाारा बालाघाट जिले के प्रतिष्ठित स्वर्ण व्यवसाई धरम ज्वेलर्स के संचालक अनिल कंकरिया को इस बाबत अवगत कराया तो तत्काल कंकरिया द्वारा अपनी सेवा भावना का परिचय देते हुए उच्च गुणवत्ता वाला तिरपाल उन्हें प्रदान कियाजिसे समिति के स्वय सेवियो ने पीड़ितो के घर जा कर प्रदान किया


खबरें और भी हैं