क्षेत्रीय
28-May-2023

चौरई में ओलावृष्टि किसानों को नुकसान चौरई विकासखंड के कुछ ग्रामीण अंचलों में आज जबरदस्त ओलावृष्टि होने के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गई। कई किसानों ने खेतों में हरी सब्जियां लगाई थी जो ओलावृष्टि के कारण तहस-नहस हो गई। किसानों ने जिला प्रशासन से ओलावृष्टि पर मुआवजा दिए जाने की मांग की है सशक्त बनेगी लाड़ली बहने : कांता ठाकुर भारतीय जनता पार्टी की जिला महामंत्री कांता ठाकुर ने कहा है कि लाड़ली बहना योजना महिलाओं के स्वाभिमान की रक्षा और उन्हें सशक्त बनाने के लिए बड़ी पहल है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त करने के लिए जो ऐतिहासिक संवेदनशील निर्णय लिया है उसके लिए पूरे प्रदेश की बहनों की ओर से वे मुख्यमंत्री को धन्यवाद देती हैं। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना के लिए 8 हजार करोड़ का प्रावधान रखा गया है। इसी तरह मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को न्यूनतम करने के साथ स्व-सहायता समूहों की सदस्य संख्या को 46 लाख से बढ़ाकर 65 लाख तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। यह महिलाओं के स्तर को और सुधारेगा। जैनत्व संस्कार आवासीय शिक्षण शिविर का शुभारंभ गोल गंज स्थित श्री वीतराग भवन में आज से आठ दिवसीय जैनत्व संस्कार आवासीय शिक्षण शिविर का भव्य शुभारंभ किया गया। शिविर में छिन्दवाड़ा सहित पूरे प्रदेश से 2 सौ अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं जो सदाचार के साथ जैनदर्शन का क्रमिक अध्यन करेंगे। सांसद ने दिखाई इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को हरी झंडी शहर को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाने के लिए नगर पालिक निगम द्वारा विशेष कदम उठाए जा रहे हैं जिसको लेकर कल देर शाम को जिले के सांसद नकुल नाथ के द्वारा जिला योजना शाखा में 4 कचरा एकत्रित करने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर नगर निगम महापौर विक्रम अहकेनिगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मागो क्षेत्रीय पार्षद एवं सभापति सहित भारी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे। भाजपा ने किया सड़क निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन कायाकल्प योजना के अंतर्गत भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू एवं नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे के द्वारा नगर पालिक निगम के सामने सड़क निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया गया। लगभग 7 करोड़ रुपए कायाकल्प योजना के तहत नगर निगम को प्रदान की गई जिसके लिए शहर में भाजपा के द्वारा निर्माण कार्यों की भूमि पूजन किया जा रहा है। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर माहेश्वरी समाज के भवन में समाज के लोगों के लिए आज निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर अपना इलाज कराया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ जिला अस्पताल में आज पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया जिसमें 0 से लेकर 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई. जिलेभर में दो लाख 18000 से अधिक बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाई गई


खबरें और भी हैं