क्षेत्रीय
27-Jan-2023

अपने फिल्मी गीतों की शानदार प्रस्तुतियों के कारण श्रोता भी झूमने को मजबूर हो गए गणतंत्र दिवस के आयुर्वेदिक कॉलेज में आम जनों के लिए फिल्मी पार्श्व गायकों को बुलाया गया था जिसमे 25 जनवरी को उर्फ़ शांतनु मुखर्जी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था वही 26जनवरी की शाम सोनू निगम पहुंचे थे सोनू निगम ने अपने फिल्मी गीतों सहित अपने गाए हुए एल्बम के गीतों को भी गाया। कार्यक्रम की शुरुआत में ही कार्यक्रम स्थल पर दर्शक मौजूद हो गए थे एक इंतजार के बाद सोनू निगम मंच पर आए और फिर उन्होंने अपने गीतों से समा बांध दिया। गौरतलब है कि 26 जनवरी जबलपुर के लिए खास रही है। क्योंकि मुख्य ध्वजारोहण समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान थेइसके साथ ही प्रशासन द्वारा ग्वारीघाट के आयुर्वेदिक कॉलेज में दो दिवसीय संगीतमय आयोजन किया गया था। शान के बाद सोनू निगम ने जबलपुर वासियों की शाम सुनहरी कर दी। 74 वे गणतंत्र दिवस के मौके पर गैरिसन ग्राउंड में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा झंडा फहराया गया। इसके बाद सीएम ने परेड की सलामी ली इस मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जबलपुर में डॉ डावर द्वारा स्वास्थ्य सेवा में अभूतपूर्व योगदान दिया जा रहा है जिस योगदान को सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज को अपना अभूतपूर्व योगदान देने वाले छोटे कस्बों और तबके के लोगों को सम्मानित करने का काम किया है इसके पूर्व यह सम्मान चुनिंदा और धनाढ्य लोगों को ही दिया जाता रहा है। वही बजट को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनता अपने सुझाव हम तक भेजें ताकि वित्त मंत्री जन हितेषी बजट का निर्माण कर सकें। झंडा वंदन के पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली छात्रों और छात्राओं ने मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुतियों से समां बांध दिया समारोह में आकर्षक मार्च पास्ट हुआ इसके साथ ही जबलपुर में रहने वाले डॉ. मुनीश्वर चंदावर को मेडिसिन के क्षेत्र में अच्छा काम करने के लिए पद्मश्री सम्मान प्राप्त होने पर मुख्यमंत्री ने डॉक्टर डावर को सम्मानित किया। गणतंत्र दिवस पर मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में लहराया तिरंगा । मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रवि मलिमठ ने फहराया तिरंगा। तिरंगा फहराने के साथ ही हाईकोर्ट में हुआ राष्ट्रगान। गणतंत्र दिवस के अवसर पर हाई कोर्ट में स्टेट और जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी रहे मौजूद। जबलपुर पूरे देश मे 74 वा गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है इसी कड़ी में जबलपुर एसपी कार्यालय में भी गणतंत्र दिवस के मौके पर जबलपुर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने ध्वजारोहण किया और सलामी दी वहीँ ध्वजारोहण में सभी पुलिस अधिकारी एवम कर्मचारी मौजूद रहे एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने सभी को गणतंत्र दिवस बधाई भी दी। जबलपुर पूरे देश मे 74 वा गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है इसी कड़ी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल जबलपुर में जेलर अखिलेश तोमर ने ध्वजारोहण किया वहीँ अखिलेश तोमर ने सभी को बधाई दी वहीँ अखिलेश तोमर ने बताया गणतंत्र दिवस के मौके पर आज 15 कैदियों को रिहा किया जा रहा ओर जेल में बंदियों के साथ विशेष प्रोग्राम भी आयोजित किया जा रहा है। औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में स्थित एक प्लाइवुड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। गुरुवार की सुबह 5:30 बजे आग लगने की सूचना मिलते ही नगर निगम के दमकल अमले ने लगभग सात दमकल वाहनों से पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। आग इतनी भीषण थी कि बुझाने के बाद फिर भड़क उठती थी। अग्नि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन फैक्ट्री में रखा प्लाईवुड पेंट लकड़ी का सामान जरूर जलकर खाक हो गया। नगर निगम ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल शाखा के मुताबिक आग प्रतीक पैंट प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी थी। वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। फैक्ट्री में ज्वलनशील सामग्री रखी होने से आग तेजी से फैली और कुछ घंटे में ही सबकुछ जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई


खबरें और भी हैं