राष्ट्रीय
28-Jun-2021

12 साल के बच्चे ने खरीदे 3 लाख के हथियार ऑनलाइन गेमिंग बच्चों के साथ उनके परिजन पर भी भारी पड़ने लगी है। इसके कारण छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक महिला को तीन महीने में 3.22 लाख रुपए गंवाने पड़े। यह रकम उनके खाते से कटी तो उन्होंने ऑनलाइन ठगी की आशंका में FIR दर्ज कराई। पुलिस ने जांच में पाया कि महिला के ही 12 साल के बच्चे ने गेम के लेवल को अपग्रेड करने के चक्कर में इस गेम में इस्तेमाल होने वाले हथियार खरीद डाले। मामला पंखाजूर थाना क्षेत्र का है। एक और ड्रोन हमले की साजिश जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन अटैक के 2 दिन बाद अब जम्मू के ही कालूचक मिलिट्री स्टेशन पर 2 ड्रोन दिखाई दिए हैं। सेना ने उन्हें गिराने के लिए फायरिंग की, पर वो अंधेरे में गायब हो गए। मिलिट्री ने पूरे इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। 1.1 लाख करोड़ लोन गारंटी स्कीम की घोषणा केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आठ राहत उपायों की घोषणा कर रही हैं. वित्त मंत्री ने कोविड प्रभावित सेक्टर के लिए 1.1 लाख करोड़ लोन गारंटी स्कीम की घोषणा की है. इस Stimulus Package के तहत हेल्थकेयर सेक्टर को 50,000 करोड़ और दूसरे सेक्टर्स के लिए 60,000 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है Twitter ने की देश के नक्शे से छेड़छाड़ सोशल मीडिया साइट ट्विटर ने नई हिमाकत की है। इस बार उसने देश के नक्शे से छेड़छाड़ करते हुए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत से अलग दिखाया है। दोनों को अलग-अलग देश दर्शाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला सामने आने के तुरंत बाद केंद्र सरकार ने संज्ञान लिया है। सरकार ट्विटर को नोटिस जारी करने की तैयारी में है। बेस्ट मेडिकल कॉलेज की लिस्ट जारी दुनिया में कोरोना महामारी के बीच टॉप- 100 बेस्ट मेडिकल कॉलेज की लिस्ट जारी की गई है। इसमें दिल्ली AIIMS मेडिकल कॉलेज को 23वीं रैंक मिली है। टॉप 100 की लिस्ट में भारत के 6 मेडिकल कॉलेज भी शामिल हैं। इस लिस्ट में अमेरिका के जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन को दुनिया के बेस्ट कॉलेज का खिताब हासिल हुआ है भारत की तरफ कोई आंख उठा कर नहीं देख सकता - रक्षामंत्री रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख में अपने दौरे के दूसरे दिन 63 प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत की तरफ कोई आंख उठा कर नहीं देख सकता। उन्होंने कहा कि चाहे वो चीन हो या पाकिस्तान भारत अपनी रक्षा करना जानता है। BCCI ने कोरोना के चलते UAE में शिफ्ट किया टूर्नामेंट अगला टी-20 वर्ल्ड कप UAE में होना तय हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। बोर्ड सचिव जय शाह ने कहा, ‘हमने सभी पहलुओं पर विचार किया और वर्ल्ड कप को UAE में शिफ्ट करने का फैसला लिया है। ICC को आज ही इस फैसले के बारे में बता दिया जाएगा।’ बिहार-झारखंड सहित इन राज्यों में होगी बारिश एक तरफ देश के कई हिस्सों में मॉनसून जमकर बरस रहा है तो कई हिस्से ऐसे भी हैं जिन्हें अभी भी मॉनसूनी बारिश का इंतजार है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, बिहार, झारखंड और बंगाल सहित पूर्वी भारत में बारिश जारी रहेगी। उत्तर प्रदेश में आज के बाद बरिश में कमी आएगी।


खबरें और भी हैं