1 वेस्ट सेट्रल रेलवे जबलपुर में पदस्थ टीसी के साथ सतना में हुई मारपीट को लेकर भजापा नेता कमलेश अग्रवाल और कार्यकर्ताओं ने रेलवे एसपी कार्यालय का घेराव करते हुए दोषियों के ऊपर कार्यवाही करने की मांग की बाइट--ष्कमलेश अग्रवाल--भाजपा एमआईसी सदस्य 2 रानीताल स्टेडियम के पास रास्ता खस्ताहाल है यहां आने जाने वालों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस ओर न ही शासन ध्यान दे रहा है न ही प्रशासन । यहां के रहवासियों का कहना है कि इस ओर कई बार शासन को अवगत कराया गया लेकिन अभी तक कुछ हल नहीं निकला है । 3 मध्यप्रदेश को उत्तर क्षेत्र से अनावंटित अंश की 40 मेगावाट बिजली सप्लाई का एक एग्रीमेंट आज बिजली कंपनियों के मुख्यालय शक्तिभवन में हस्ताक्षरित हुआ। मध्यप्रदेश को यह बिजली अनुमानित ₹ 3.20 पैसे प्रति यूनिट की दर से मिलेगी, जो कि सामान्य दर से कम है। इस एग्रीमेंट के तहत् उत्तरी क्षेत्र में अधिक बिजली की उपलब्धता एवं मध्यप्रदेश की आवश्यकता होने पर उपर्युक्त दर पर अतिरिक्त बिजली मिलेगी।