1 शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में सोमवार को जिले से आए दल ने महाविद्यालय का निरीक्षण किया निरीक्षण छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा से संबद्धता हेतू किया गया है इस दल में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ाके प्राचार्य डॉ गोपाल जयसवाल प्राध्यापक डॉ अनिल जैन एवं डॉ महेश चतुर्वेदी शामिल थे इस निरीक्षण के दौरान टीम ने महाविद्यालय के समस्त अध्यापन कक्षों कार्यालय प्रायोगिक लैब कन्या छात्रावास एवं इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस दौरान महाविद्यालय स्टाफ से प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर पीसी दुसाद डॉ पी अजवानी डॉ एके तांडेकर डॉक्टर संगीता वाशिंगटन प्रोफेसर आरडी वाडिवा प्रोफेसर एएनके राव प्रोफेसर आरके चंदेल डॉ एस के सेंडे राजेंद्र प्रसाद ग्यास लक्ष्मी प्रसाद नागवंशी विजय मालवीय संजय बामने सीएस कहार सहित महाविद्यालय स्टाफ के सदस्य मौजूद थे। 2 संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ मध्य प्रदेश भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में आज संपूर्ण जिले में अतिथि शिक्षकों ने रैली एवं ज्ञापन का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसको लेकर जिला अतिथि शिक्षक संघ छिंदवाड़ा के द्वारा भी जिला कलेक्टर छिंदवाड़ा को मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम अपनी विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को लेकर आज ज्ञापन सौंपा गया। जिला छिंदवाड़ा में भी ज्ञापन रैली कार्यक्रम का आयोजन जिला संघठन के द्वारा किया गया। ज्ञापन के माध्यम से सीएम को अपना वचन पत्र याद दिलाने की बात कहीं। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की बात कही थी। 3 जिला महाराष्ट्रीयन स्वर्णकार समाज की जिला ईकाई की बैंठक सांवरीबाजार में हुई। जिलास्तरीय बैंठक में 15 दिसबंर को सांवरी में युवक-युवती परिचय सम्मेलन के सबंध में चर्चा की गई। परिचय सम्मेलन को लेकर पंजीयन व्यवस्था, प्रचार-प्रसार सहित अन्य व्यवस्थाओ के संचालन के लिए समितियों का गठन कर सदस्यों को दायित्व दिया। बैंठक में परिचय सम्मेलन को जिलास्तरीय पर प्रचार-प्रसार करने कार्य योजना बनाई गई। जिला युवा संगठन अध्यक्ष ने राकेश सोनी ने कहा कि परिचय सम्मेलन का यह आयोजन पूरे छिंदवाड़ा जिले में समाज के योग्य बच्चों को एक अच्छे जीवनसाथी की तलाश करनी में सार्थक सिद्ध हो रहे है। परिचय सम्मेलन के महत्व को हमारा समाज वर्तमान परिवेश में स्वीकार करते हुए इसमें सहभागिता कर रहा है। 4 मोहखेड़ विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गोविंद वाडी मैं पिछले 1 सप्ताह से पीएचई विभाग द्वारा स्थापित कराया गया हैंडपंप खराब है सुधार कार्य ना होने से जहां ग्रामीणों को पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है वहीं स्कूली बच्चे भी परेशान हो रहे हैं खास बात यह है कि शिकायत के बावजूद भी पीएचई विभाग के अधिकारियों ने सुधार कार्य को लेकर कोई कदम नहीं उठाया जिससे ग्रामीणों में रोश बढ़ रहा है 5 चांद वेलफेयर सोसायटी द्वारा गोहरगांव में तीन विद्यालय शाला मोघर, प्राथमिक शाला गोहरगांव, प्रा.शा. गढ़टोला के 70 बच्चों को गरम ऊनी कपड़ो का वितरण किया गया। इस मौके पर सोसायटी के अध्यक्ष पोहपसिंह वर्मा, प्रधान पाठक अनिता सोनी, सावित्री इरपाची सहित स्कूल के बच्चे और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। वेलफेयर सोसायटी के सचिव राकेश मालवी ने बताया कि सोसायटी द्वारा स्कूलों में हमेशा ही जनहित के कार्य किए जाते हैं इसी कड़ी में सोमवार को तीन स्कूलों के बच्चों को सोसायटी की ओर से ऊनी स्वेटर का वितरण किया गया।