राष्ट्रीय
25-Feb-2021

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार अलर्ट पर है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा बैठक की. इसमें सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा. सीएम ने कहा कि प्रदेश में कुछ दिनों से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. ऐसे में कोरोना प्रावधानों का सख्ती से पालन कराया जाए. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराई जाए. लोग बार-बार हाथ धोएं. लक्षण होने पर जांच कराएं. बजट सत्र के चैथे दिन आज कांग्रेस चिटफंड कंपनियों के मामले में सरकार को घेरेगी. कांग्रेस ने प्रदेश में सहकारी सोसायटी बनाकर चिटफंड का अवैध कारोबार होने का आरोप लगाया था. कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने ग्वालियर में सहकारी सोसायटी के माध्यम से चिटफंड का अवैध करोबार होने के मामले में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया था. इस मामले में सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया सरकार की तरफ से सदन में जवाब देंगे. युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास का विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने आरएसएस और बीजेपी के लिए अभद्र शब्दों का उपयोग करते हुए उन्हें देशद्रोही तक कह दिया... किसान आंदोलन और महंगे हो रहे पेट्रोल-डीजल समेत अन्य मांगों को लेकर जंगी प्रदर्शन करने जबलपुर पहुंचे थे..इस दौरान उन्होंने युवक कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास बीजेपी समेत आरएसएस पर जमकर बरसे... पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा की पुडुचेरी हो या फिर गोवा, कर्नाटक या फिर मध्यप्रदेश ..भाजपा ने अलग-अलग राज्यों में सरकार गिराते हुए लोकतंत्र की हत्या की है... पहले ये ईस्ट इंडिया कंपनी के वारिस थे और अब वेस्ट इंडिया कंपनी के वारिस बन रहे हैं... इंदौर में कोरोना ने चिंता बढ़ा दी है. लगातार 7वें दिन 100 से ज़्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं. पिछले 24 घण्टे में 133 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. मेडिकल बुलेटिन में दो मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है. अब तक कोरोना ने 933 मरीजों की जान ले ली है. एक्टिव मरीजों की संख्या 803 हो गई है. कलेक्टर ने अस्पतालों से 30 फीसदी आईसीयू वार्ड और बेड रिजर्व रखने के निर्देश दिए हैं. इंदौर में पेट्रोल 100 रुपये के करीब पहुंचा. बता दें, अब रोज 30 से 40 पैसे की बढ़ोतरी हो रही है. .आज शहर में सादा पेट्रोल 99.11 रुपये प्रति लीटर हो गया है.. डीजल की कीमत 90 रुपए के करीब है... आज डीजल 89.77 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. फरवरी में ही करीब 5-5 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल डीजल पेट्रोल महगा हुआ था... दमोह जिले के हटा के 24 गांवों में मीथेन गैस मिली है. यहां 1120 करोड़ रुपए खर्च कर 28 कुएं खोदे गए थे. सेमरा रामनगर गांव में एक कुएं में डेढ़ किमी गहराई पर ज्वलनशील गैस निकली है.. ओएनजीसी की टीम यहां लंबे समय से जांच कर रही थी. क्षेत्र के लोगों ने उन्हें अपने बोरिंग दिखाए, जिनमें से गैस निकल रही है और आग पकड़ रही है.. इसके बाद जांच तेज हुई. कमता गांव में 12 किसानों के खेतों में बोरिंग में गैस निकल रही है. ओएनजीसी के वैज्ञानिक डॉक्टर एनपी सिंह का कहना है कि अब पुख्ता रूप से गैस मिली है. इसके उपयोग को लेकर कार्ययोजना बनाई जा रही है. दिल्ली के प्रदूषण के पीछे नरवाई जलाने का सबसे बड़ा कारण सामने आया था. इसी के चलते दिल्ली में नरवाई को खेत में ही खाद बनाने की योजना शुरू की थी. दिल्ली के बाद अब मध्य प्रदेश में नरवाई को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला किया है. सरकार इससे खाद तो नहीं बनाएगी लेकिन अब नरवाई से किसानों की आय को बढ़ाने का काम किया जा रहा है. यानी अब देश में नरवाई से कोयला बनाया जाएगा. इसके लिए सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट होशंगाबाद में शुरू किया. बिलासपुर से जबलपुर की दूरी अब कम होगी... यहां 1 मार्च से नई फ्लाइट शुरू हो रही है. .ये सफर 1 घण्टे में पूरा होगा... जानकारी के मुताबिक, यही फ्लाइट प्रयागराज तक भी जाएगी.... इस तरह जबलपुर, बिलासपुर, प्रयागराज के यात्री इंटरलिंक हो जाएंगे.. एयरवेज की ये नई सुविधा एलायंस एयर शुरू कर रही है. मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में साइबर क्राइम ब्रांच पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर छात्रों के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को पुणे और इंदौर से गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.साइबर पुलिस को शिकायत मिली थी कि इंदौर स्थित नीट काउंसलिंग नामक कंपनी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर फोन पर छात्रों से संपर्क कर ठगी कर रही है. आरोपियों ने भोपाल के एक छात्र से एमपी नगर में मुलाकात की और दो बैंक अकाउंट में पैसे जमा भी कराए थे.. भोपाल में बिना अनुमति अवैध कॉलोनी बनाने पर पूर्व जेल अधीक्षक की पत्नी पर भी एफआईआर हुई है. आपको बता दें कि निशातपुरा थाने में पूर्व जेल अधीक्षक पुरुषोत्तम सोमकुंवर की पत्नी कुसुम सोमकुंवर पर भी एफआईआर दर्ज की गई है. ये रिपोर्ट सब इंजीनियर मयंक शर्मा की रिपोर्ट पर हुई. आरोप के मुताबिक, कुसुम सोमकुंवर ने ग्राम बड़वई में बिना अनुमति कॉलोनी का निर्माण किया है...


खबरें और भी हैं