राष्ट्रीय
18-Mar-2021

एक साल में खत्म हो जाएंगे टोल प्लाजा आने वाले समय में आपको सफर के दौरान टोल प्लाजा पर होने वाली समस्याओं से मुक्ति मिल जाएगी। केंद्रीय सड़क, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को संसद में कहा कि अगले एक साल मौजूदा टोल कलेक्शन सिस्टम को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा, यानी मौजूदा टोल प्लाजा हटा दिए जाएंगे। इसकी जगह पर टोल कलेक्शन के लिए नया सिस्टम बनाया जा रहा है। बीजेपी वर्कर्स पर हमला पश्चिम बंगाल में पहले चरण के चुनाव से आठ दिन पहले नंदीग्राम में बीजेपी प्रत्याशी शुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला हुआ। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस हमले के बाद चुनाव आयोग से अर्धसैनिक बल तैनात करने की मांग की है। पिछले 24 घंटों में पुणे में मिले देश के सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में कोरोना तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटों में यहां 23 हजार से ज्यादा केस आए हैं। संक्रमण से मौतों का सिलसिला भी बढ़ रहा है। पुणे देश के सबसे प्रभावित शहर बनता जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान पुणे मंडल में 4,745 नए केस सामने आए हैं। सबसे उम्रदराज महिला को लगी वैक्सीन देश में कोरोना की दूसरी लहर की आहट के बीच वैक्सीनेशन प्रोग्राम ने भी तेजी पकड़ ली है। इसी के मद्देनजर गुरुवार को उत्तर प्रदेश के जालौन में 109 साल की राम दुल्हैया को कोरोना का टीका लगाया गया। वे टीका लगवाने वाली देश की सबसे उम्रदराज महिला हैं। पुरुलिया में TMC सरकार पर गरजे मोदी पश्चिम बंगाल के सियासी घमासान में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोर्चा संभाला। उन्होंने पुरुलिया की रैली में अपने भाषण की शुरुआत बांग्ला भाषा में की। उन्होंने कहा कि दीदी को बंगाल के लोगों के हितों से ज्यादा खेल की चिंता पड़ी है, लेकिन दीदी यह भूल रही हैं कि इस बार बंगाल की जनता खुद उनके विरोध में खड़ी है। पीएम मोदी को लेकर सुरजेवाला ने कही बड़ी बात असम विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने गुरुवार को गोवाहटी में एक प्रेस वार्ता की। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्त रणदीप सूरजेवाला, गौरव वल्लभ समेत कई नेता मौजूद थे। मीडिया से रूबरू हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी पर तोड़ने और पांच वर्ष में जनता को धोखा देने का आरोप लगाया। 24 घंटे में कोरोना के 35,871 नए मामले आए सामने भारत में कोरोना वायारस संक्रमण का प्रकोप जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 35,871 नए मामले सामने आए हैं। पांच दिसंबर, 2020 के बाद एक दिन में कोरोना का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। अकेले महाराष्ट्र में एक दिन में 23 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। शेयर बाजार में गिरावट का पांचवां दिन शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार पांचवें दिन बिकवाली रही। BSE सेंसेक्स 585 अंकों की गिरावट के साथ 49,216.52 पर बंद हुआ है। भारी बिकवाली के चलते इंडेक्स इंट्राडे में 48,962.36 तक भी फिसला. निफ्टी इंडेक्स भी 163 अंक गिरकर 14,557.85 पर आ गया है।


खबरें और भी हैं