हिमाचल में बादल फटा एक की मौत; 9 गाड़ियां बहीं हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के कायस गांव में सोमवार सुबह बादल फट गया। जिसमें एक की मौत हो गई और 3 घायल हैं। 9 गाड़ियां पानी में बह गईं। दिल्ली में यमुना नदी का वाटर लेवल लगातार घट रहा है। वहीं उत्तराखंड और यूपी के कई जिलों में अब गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। हर बाढ़ पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपए देंगे दिल्ली में 5 दिन बाद यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे आ गया है। CM केजरीवाल ने हर बाढ़ पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। जलस्तर बढ़ने के बाद राजधानी के 3 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट गुरुवार से बंद थे जिन्हें फिर से चालू कर दिया गया है। विपक्षी एकता की दूसरी बैठक आज बेंगलुरु में लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को हराने के लिए बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दूसरी बैठक आज से शुरू होगी। इसमें 25 पार्टियों के शामिल होने की संभावना है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 8 नए दलों को न्योता दिया है। ये बैठक पहले शिमला में होने वाली थी लेकिन हिमाचल में हुई भारी बारिश के चलते जगह बदली गई। पुंछ में पुलिस और सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सोमवार सुबह बॉर्डर के करीब संदिग्ध गतिविधि नोटिस की गई। इसके बाद सेना औरर पुलिस ने यहां सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। देशभर में ₹80/किलो टमाटर बेच रही सरकार केंद्र सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए 80 रुपए प्रति किलो की दर से टमाटर बेचना शुरू किया है। ये बिक्री नेशनल कंज्यूमर कोऑपरेटिव फेडरेशन ने शुरू की है। शुरुआत दिल्ली नोएडा लखनऊ कानपुर वाराणसी पटना मुजफ्फरपुर और आरा से हुई है। आज से देश के बाकी शहरों में भी सस्ते टमाटर बेचे जाएंगे। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में दो मंदिरों में तोड़फोड़ पाकिस्तान के सिंध प्रांत में दो मंदिरों में तोड़फोड़ हुई। कराची में 150 साल पुराना मरी माता मंदिर तोड़ दिया गया। मंदिर को बुलडोजर से गिराए जाने के दौरान भारी संख्या में पुलिस मौजूद थी। आरोप है कि मंदिर की जमीन एक शॉपिंग प्लाजा प्रमोटर को 7 करोड़ रुपए में बेची गई है।