राष्ट्रीय
06-Mar-2021

अपनी अलग-अलग तरह की योजनाओं के चलते चर्चाओं में रहने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान एक बार फिर सुर्खियों में आने वाले हैं। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को मुख्यमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा महिलाओं पर रहेगा। यही नहीं, उनकी गाड़ी भी महिला ड्राइवर ही चलाएगी, जो उन्हें सीएम हाउस से लेकर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम तक लेकर जाएगी। यहां महिला दिवस पर सरकार बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर रही है। भोपाल और इंदौर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने चिंता व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार देर शाम कोरोना की समीक्षा बैठक में कहा कि भोपाल और इंदौर में तेजी से बढ़ रहे केस में कमी नहीं आई, तो 8 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बताया गया कि इंदौर में मिले लंदन वैरिएंट से प्रभावित 6 मरीज मिले हैं। चिंता की बात यह है कि जिन लोगों की रिपोर्ट में यह संक्रमण पाया गया है, वे कभी इंदौर से बाहर नहीं गए। श्योपुर जिले के बड़ौदा क्षेत्र में नागर गांवड़ा गांव में एक मां ने अपनी पांच माह की मासूम बच्ची को स्तनपान कराना बंद कर दिया। इससे हीमोग्लोबिन कम होने से बच्ची बीमार हो गई तो उसे खून की जरूरत पड़ी। लेकिन मां ने खून देने से भी इंकार कर दिया। आखिर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की बेटी को तरस आया तो उसने रक्तदान किया। परियोजना अधिकारी ने बताया कि महिला ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि बेटे के आस में उसे छठवीं बेटी हो गई थी। पुलिस की विधानसभा में पोल खुल गई। पुलिस आरोपियों को तो पकड़ लेती है, लेकिन कोर्ट में आरोप साबित करने और उन्हें सजा दिलवाने में कमजोर साबित हुई है। आंकड़ों पर नजर डालें, तो पिछले 11 माह में महिलाओं और बालिकाओं के साथ रेप और अपहरण के 10,002 मामले दर्ज किए गए। रेप की 4,743 घटनाओं में 5,472 आरोपियों को जेल भेजा गया, लेकिन पुलिस सिर्फ 64 आरोपियों पर ही दोष सिद्ध कर पाई। वहीं, अपहरण के 5,169 केस दर्ज किए गए, जिनमें 1295 आरोपियों को जेल भेजा गया। इनमें से सिर्फ 13 आरोपियों के खिलाफ ही दोष साबित हो पाया। डाबर और पतंजलि जैसी कंपनियों ने ग्वालियर-चंबल अंचल में फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने में रुचि दिखाई है। इन कंपनियों को शहद, आलू, टमाटर और अमरूद से उम्मीद है। कंपनियों ने किसानों को सीधे उनसे जुड़ने को कहा है। ताकि उनके उत्पाद खरीदे जा सकें। शुक्रवार को यहां केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, राज्य शासन, एसोचैम और इन्वेस्ट इंडिया की संयुक्त भागीदारी में हुए शिखर सम्मेलन में नेशनल एग्रीकल्चर कोआपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (नाफेड) ने मुरैना के शहद उत्पादक समूह के साथ एमओयू साइन किया है। इंदौर से लगभग 50 किलोमीटर दूर घने जंगल में बसा गुंजारा गांव सड़क मार्ग से सीधे महू से जुड़ गया है। यह संभव हुआ है 50 ग्रामीणों की कड़ी मेहनत से। उन्होंने पसीना बहाकर एक किमी पहाड़ काटकर यह रास्ता बनाया। इसके बनने से गुंजारा की महू से दूरी मात्र 15 किलोमीटर रह गई। इसका फायदा गुंजारा से सटे सात गांवों को भी मिल रहा है। उनके पास ट्रेन के अलावा विकल्प के रूप में यह मार्ग है। सुप्रीम कोर्ट काॅलेजियम ने मध्यप्रदेश के तीन वकीलों के नाम हाई कोर्ट जज के लिए तय कर दिए हैं। इनमें इंदौर से अधिवक्ता विवेक शरण का नाम शामिल है। काॅलेजियम को केंद्रीय कानून व विधि मंत्रालय ने 07 नाम भेजे थे। इनमें तीन वकीलों के खिलाफ नकारात्मक टीप खुफिया विभाग ने भेजी थी। विगत 2 मार्च को हुई बैठक में शरण के अलावा ग्वालियर की निधि पाटनकर, जबलपुर के प्रणव वर्मा का नाम भी जज के लिए तय हो गया था। जबलपुर और इंदौर के एक-एक अधिवक्ता के लिए काफी जद्दोजहद हुई, लेकिन काॅलेजियम ने यह नाम रोक लिए। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ग्वालियर के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में अतिरिक्त महाधिवक्ता एमपीएस रघुवंशी अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। पिछले चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे रघुवंशी ने इस बार त्रिकोणीय मुकाबले के बावजूद 1759 वोट हासिल कर रिकार्ड 1025 वोटों से जीत दर्ज की। यह भी पहला मौका है जब अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर रहते हुए अध्यक्ष का चुनाव जीता है। निकटतम प्रतिद्वंदी के रूप में डीआर शर्मा (734) दूसरे और अनिल मिश्रा (270) तीसरे स्थान पर रहे। सचिव पद पर दिलीप अवस्थी और कोषाध्यक्ष पद पर पल्लव त्रिपाठी विजयी हुए हैं। मास्टर ऑफ लाइब्रेरी के पद पर सुनील पाठक चुने गए। इजराइल के स्मार्ट तरीके से मप्र के दो जिले मुरैना और छिंदवाड़ा में होने वाली आधुनिक खेती का प्रोजेक्ट विवादों में अटक गया है। उद्यानिकी विभाग ने इजराइल से सहमति के बाद छिंदवाड़ा में बनने वाले नीबू और संतरे के क्लस्टर को रोक दिया है। केवल मुरैना में सब्जी क्लस्टर मंजूर किया गया है। सीएम सचिवालय की आपत्ति के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के क्षेत्र छिंदवाड़ा में फ्रूट क्लस्टर की जगह दूसरे जिले का चयन किया जाएगा।


खबरें और भी हैं