देश में मची तबाही! कई राज्यों में बुरा हाल देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद तबाही मची देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद तबाही मची हुई है. पूरब (East) से लेकर पश्चिम (West) तक राज्यों में बुरा हाल है. एक तरफ जहां असम (Assam) में बाढ़ (Flood) से बुरा हाल है. पूरा असम डूबा हुआ है. सेना (Army) और NDRF राहत और बचाव में जुटी है तो वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nashik) में भी बारिश ने बेहाल किया हुआ है. यहां बहाव इतना ज्यादा है कि खड़े हो पाना भी मुश्किल है गांड़ियां तक बह रही हैं. शिंदे की बगावत के बाद अब शिवसेना टूट की कगार पर उद्धव सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद अब शिवसेना टूट की कगार पर खड़ी है। जनता के नाम एक भावनात्मक संदेश जारी कर CM उद्धव ठाकरे अब अपने सरकारी आवास यानी वर्षा बंगले से अपना सारा सामान लपेटकर मातोश्री पहुंच चुके हैं। इस बीच यह जानकारी सामने आ रही है कि विधायकों की तरह ही शिवसेना के 19 में से करीब 8-9 सांसद भी उद्धव का दामन छोड़ सकते हैं। हालांकि, दलबदल विरोधी कानून की वजह से शिवसेना में रहना उनकी मजबूरी होगी। महाराष्ट्र के 4 और विधायक गुवाहाटी में शिंदे से जुड़े शिवसेना से बगावत करने वाले मंत्री एकनाथ शिंदे ने 46 विधायकों के साथ होने का दावा किया है। इनमें दो कैबिनेट मंत्री भी हैं। शिंदे ने 34 विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी राज्यपाल को भेजी है। उधर, शरद पवार ने उद्धव ठाकरे को सलाह दी है कि वे शिंदे को मुख्यमंत्री बना दें। असम की चाय 1 लाख रुपये किलो बिकी असम की एक दुर्लभ किस्म की ऑर्गेनिक चाय एक लाख रुपए किलो की रिकॉर्ड कीमत पर बिकी है। पाभोजन गोल्ड नाम की इस चाय का एक किलो ही प्रोडक्शन किया गया है। असम के डी2सी चाय ब्रांड एसा टी ने जोरहाट चाय ऑक्शन सेंटर से इसे खरीदा है। वैसे ये सबसे महंगी चाय नहीं है। यह दर्जा चीन की चाय की एक किस्म के पास है। इसकी कीमत 9 करोड़ रुपए किलो है। बढ़त के साथ कारोबार कर रहे सेंसेक्स और निप्टी सेंसेक्स और निप्टी हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स करीब 590 पॉइंट की बढ़त के साथ 52,415 पर और निफ्टी 180 अंक की बढ़त के साथ 15,595 पर कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बढ़त ऑटो और IT सेक्टर में देखने को मिल रही है। निफ्टी पर इनमें 1% तक की बढ़त है। भूकंप से हिला अफगानिस्तान, एक हजार से ज्यादा मौतें अफगानिस्तान में सोमवार रात करीब डेढ़ बजे आए तेज भूकंप ने कई गांव तबाह कर दिए। इससे एक हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं। 1,500 से ज्यादा घायल हैं। भूकंप का सेंटर अफगानिस्तान के खोस्त शहर से 40 किलोमीटर दूर था। इसकी तीव्रता 6.1 रही।