मनोरंजन
02-Sep-2023

सड़क किनारे कपड़े धोते नजर आए सुनील ग्रोवर कॉमेडियन से अभिनेता बने सुनील ग्रोवर इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा सेलेब्स में से एक हैं। वह लगातार अपने सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियोज और फोटोज शेयर कर रहे हैं हाल ही में उन्होंने एक और मजेदार वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें वह सड़क के किनारे बैठकर अपने कपड़े धोते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सुनील ने कैप्शन में लिखा- मैं अपना पसंदीदा काम कर रहा हूं मायोसाइटिस के ट्रीटमेंट के लिए अमेरिका में हैं सामंथा हाल ही में सामंथा ने सोशल मीडिया पर कैलिफोर्निया और न्यूयॉर्क में समय बिताते हुए कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इन दिनों सामंथा अमेरिका में मायोसाइटिस का ट्रीटमेंट ले रही हैं। उन्होंने वेब सीरीज सिटाडेल के इंडियन वर्जन और तेलुगु फिल्म कुशी की शूटिंग पूरी करने के बाद एक्टिंग से कुछ दिनों के लिए ब्रेक लिया है। बुर्ज खलीफा पर रिलीज हुआ जवान का ट्रेलर हिंदुस्तान के किंग खान के इस्तिक़बाल में रेगिस्तान के किले जगमगा उठे हैं. दीवानगी ऐसी कि शाहरुख की एक झलक पाने के लिए दुबई में लोग बेताब हो उठे. वहीं शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जवान का ट्रेलर बुर्ज खलीफा पर भी रिलीज हुआ. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कैसा प्रदर्शन करेगी ये देखना दिलचस्प होगा. चिरंजीवी की पिस्टल से किया था सुसाइड अटेम्प्ट साउथ के पावर स्टार पवन कल्याण का आज 52वां बर्थडे है। पवन अब तक लगभग 33 फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। एक्टिंग में बेहतर रहे तो उन्हें पावर स्टार का तगमा मिल गया लेकिन पर्सनल लाइफ उथल-पुथल भरी रही। कम उम्र में ही डिप्रेशन का शिकार हुए सुसाइड की कोशिश भी की।


खबरें और भी हैं