क्षेत्रीय
इंदौर में प्रशासन ने सब्जी ठेला संचालकों को एक जगह पर खड़े होकर व्यापार करने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. लेकिन बुधवार को जब निगम का अमला मालवा मील स्थित सब्जी मंडी में करवाई करने पहुंचा तो यहां एक महिला ने कार्रवाई को लेकर जबरदस्त विरोध किया. रईसा अंसारी ने फर्राटेदार इंग्लिश बोलकर उनकी बोलती बंद कर दी. अंग्रेजी में वह बोली कि मैंने भौतिकी में पीएचडी की है, लेकिन कोई शिक्षण संस्थान मुझे नौकरी नहीं दे रहा है। महिला के विरोध का यह तरीका सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।