मनोरंजन
01-Mar-2022

'काचा बादाम' फेम भुबन बादायकर का हुआ एक्सिडेंट इंटरनेट सेंसेशन भुबन बादायकर का सोमवार देर रात एक्सिडेंट हो गया। घटना पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुआ, जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भुबन के सीने में चोट लगी है। यह घटना तब हुआ जब वह अपनी कार चलाना सीख रहे थे। भुबन बादायकर पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और वह यहां मूंगफली बेचते हुए काचा बादाम गाते थे। उनका यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद वह इंटरनेट सेंसेशन बन गए। प्रभास स्टारर 'आदिपुरुष' की रिलीज डेट आगे बढ़ी साउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' की रिलीज डेट एक बार फिर आगे बढ़ गई है। एक्टर ने खुद इस बात की जानकारी अपने फैंस को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। उन्होंने लिखा, आदिपुरुष 12 जनवरी 2023 को 3D में वर्ल्ड वाइड रिलीज होगी। यह फिल्म पहले 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने वाली थी। आदिपुरुष में प्रभास के अलावा कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह नजर आएंगे।


खबरें और भी हैं