क्षेत्रीय
22-Jun-2020

1 जबलपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण तैजी से फैल रहा है. पिछले तीन दिनों से रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आ रहे हैं, जिससे कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. नये मामले सामने आने के बाद शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 361 हो गई है.मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब और आईसीएमआर लैब से रविवार की देर रात मिली जाँच रिपोटर््स में कोरोना के चार और पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. 2 चीन के घटिया जिलेटिन की भारत मे सप्लाई करने वाली भारतीय कंपनियों का विरोध शुरू हो गया है। संस्था नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने इन कम्पनियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए ऐसी कंपनियों की नाम और पते केंद्र सरकार को भेजे हैं। मंच का दावा है कि फूड सेफ्टी प्राधिकरण ने भी स्वीकारा है कि चीन से आयातीत ये जिलेटिन घटिया है। मंच की तरफ से कहा गया है कि यदि सरकार ऐसी कम्पनियों पर प्रतिबंध नहीं लगाती है तो कोर्ट की शरण ली जाएगी। बाईट - डॉ. पीजी नाजपाण्डे, प्रमुख, नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच 3 खाद्य विभाग की टीम ने दवाइयों का अवैध स्टाक रखने को लेकर एक घर में छापा मारा है । निवाडगंज इलाके में स्थित एक घर में अवैध रुप से दवाई, सेनेटाइजर, कोल्ड सीरप और एनर्जी पावडर का बिना लाइसेंस के स्टाक रखा हुआ था जिसकी सूचना मिलने पर खाद्यविभाग की टीम ने कारवाई की और स्टाक को जप्त कर लिया है। 4 जबलपुर थाना बरेला अन्तर्गत और 2 टैक्टर अवैध रेत का परिवहन करते हुये एवं 1 डम्पर अवैध रूप गिट्टी का परिवहन करते हुये पकड़े गये,  सभी के चालक एवं वाहन मालिक के विरूद्ध चोरी तथा खान एवं खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी। 5 लोगों को नामांतरण, डायवर्सन से लेकर किसी भी राजस्व कार्य को पूरा करने दो अलग-अलग स्थापित दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं, क्योंकि एसडीएम-तहसीलदार एक नहीं बल्कि दो जगह बैठते हैं। जनता के साथ ही अफसरों को भी बैठक या किसी अन्य काम से कलेक्टर कार्यालय जाना ही होता है। एसडीएम-तहसीलदार जरूरी नहीं कि अपने मूल दफ्तर में मिलें और लोगों के काम आसानी से हो जाए। इस बात की गारंटी दो ठिकानों पर जाने के बाद भी नहीं मिलती कि काम समय रहते पूरे हो ही जाएंगे। यह सिलसिला दो साल से चल रहा है, क्योंकि शासन स्तर से तहसील कार्यालयों को कलेक्टर कार्यालय से बाहर कर दिया गया है। वहीं पांच की जगह अब सिर्फ तीन एसडीएम कार्यालय ही शहरी क्षेत्र में बचे हैं। 6 शहर में मानसूनी बादलों की आवाजाही बनी हुई है। सोमवार को भी काले बादल उमड़े। लेकिन, तेज हवा चलने से बादल बिना बरसे लौट गए। दोपहर में कुछ-कुछ देर के लिए आसमान साफ होने से हल्की धूप निकली। इससे उमस बढ़ी। हालांकि, आसपास के जिलों में बारिश से नमी भरी हवा आई। तेज हवा के झोंके आने से ज्यादा गर्मी महसूस नहीं हुई। तापमान में भी मामूली उतार-चढ़ाव आया। अनुकूल सिस्टम होने के बावजूद अभी तक सीजन में अच्छी बारिश की दस्तक नहीं होने से लोग मायूस हैं। उमस-गर्मी से राहत के लिए जिले के आसपास बारिश कर रहे बादलों की खेप पहुंचने का इंतजार है। 7 बरगी थानांतर्गत रमनपुर घाटी एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। सिवनी स्थित बरेला प्लांट से राखड़ लेकर सतना जा रहा ट्रक एमपी 21 एच 1102 अनियंत्रित होकर घाटी में लगभग 100 फीट नीचे पलट गया। हादसे में चालक चाका जिला कटनी निवासी मिथलेश कुमार पटेल (40) की मौके पर ही मौत हो गई। गौर तलब है इस घाटी पर तेज ढ़लान के साथ यू टर्न भी है। ड्राइवकर काटकर निकाला गया। 8 अब तक शिक्षकों की ई-केवाईसी कंपलीट न होने पर नाराजगी जताईजा रही थी, लेकिन अब शिक्षा विभाग के प्रमुख कार्यालयों में पदस्थ कर्मचारी-अधिकारियों की ई-केवाईसी कंपलीट न होने पर स्कूल शिक्षा विभाग ने जेडीई, डीईओ, बीईओ कार्यालय से लेकर कुछ स्कूलों में कर्मचारियों की ई-केवाईसी पूरी नहीं होने पर वेतन नहीं देने की चेतावनी जारी की है। जिले के प्रमुख अधिकारियों को आगामी 2 दिनों के भीतर ई-केवाईसी कंपलीट करने के आदेश दिये हैं 700 अधिकारी-कर्मचारियों के ई-केवाईसी कंपलीट नहीं है। अब तक 7 हजार 120 स अधिक अधिकारी-कर्मचारियों ने ई-केवाईसी सत्यापित कर लिये हैं, जबकि 9 कर्मचारी होल्ड पर हैं।


खबरें और भी हैं