1 जबलपुर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से चौथी मौत हुई है। ये दुखद मौत 28 साल की महिला की हुई जो गर्भवती थी। 5 मई को गुलनाज अंसारी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था और वो तीन माह की गर्भवती थी। मृतका की मौत के बाद आईसीएमआर लैब से गुरूवार को मिली रिपोर्ट में उसके को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इसी के साथ अब जिले में कोरोना पाजिटिव की संख्या बढ़कर 116 पर पहुंच गई है 2 कोरोना वायरस संकटकाल में मध्य प्रदेश के हजारों मजदूर कई दिनों से अभी भी दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. ऐसे में अब इन मजदूरों को सरकार उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने का काम रेलवे के माध्यम से शुरू कर दियाहै. जबलपुर में बिहार औऱ यूपी के . इसी कड़ी में गुरुवार को एक स्पेशल ट्रेन मजदूरो को लेकर रवाना हुई बताया जा रहा है कि यह मजदूर बिहार औऱ यूपी के है । 3 कोरोना वायरस संक्रमण का वह दौर जब लगातार जबलपुर जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उस दौरान पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। शहर के क्वारेंटाइन जोन हनुमानताल-दरहाई रोड पर एक अज्ञात महिला बीच सड़क पर घंटों तक पड़ी रही और पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। जब कुछ स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी तो दूसरे थाना क्षेत्र का मामला बताकर उन्होने अपना पल्ला झाड़ लिया।बहरहाल कुछ स्थानीय लोगों ने यह बताया हैं कि महिला विक्षिप्त है इस वजह से रोड के बीच में पड़ी हुई है। बहरहाल कुछ स्थानीय लोगों ने यह बताया हैं कि महिला विक्षिप्त है इस वजह से रोड के बीच में पड़ी हुई है। 4 कोरोना वायरस के चलते लागू लॉक डाउन में बीते 40 दिनों से जबलपुर जिले की तमाम देसी एवं अंग्रेजी शराब की दुकाने पूरी तरह से बंद है। राज्य सरकार के निर्देश पर बुधवार से ग्रामीण क्षेत्र की शराब दुकान खुली। जैसे ही दुकान का शटर खुला वैसे ही शराब पीने वाले शौकीनों की दुकान के सामने भीड़ लग गई। सोशल डिस्टेंस का पालन करवाने के लिए पुलिस भी दुकान के बाहर मौजूद रही। हालांकि कुछ लोगो ने शराब के मंहगे बेचे जाने का विरोध भी किया ।