क्षेत्रीय
03-Jun-2023

रेलवे ठेकेदार अवैध रूप से कर रहा मिट्टी का विक्रय नही है ठेकेदार को प्रशासन कोई डर | EMSTV 03-06-23 रेलवे ठेकेदार अवैध रूप से कर रहा मिट्टी का विक्रय नही है ठेकेदार को प्रशासन कोई डर सीहोर के अहदमपुर आपने यह कहावत तो सुनी होंगी जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का यह कहावत दोराहा में चरितार्थ हो रही है जहां अवैध तरीके से ठेकेदार मिट्टी का विक्रय बेरोकटोक कर रहा है। दरअसल सीहोर जिले के दोराहा में रेलवे का कार्य प्रगति पर है जहां ठेकेदार की मनमानी देखने को मिल रही है ठेकेदार प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए राजस्व को चूना लगा रहा है और बेखोफ मिट्टी किसानों को बेची जा रही है आप को बता दें कि भोपाल से रामगंज मंडी तक रेलवे पटरी का निर्माण कार्य किया जा रहा है वही दोराहा से श्यामपुर तक रेलवे पटरी की खुदाई के दौरान जो मिट्टी निकाली जा रही है जिसे ठेकेदार अपनी मनमानी तरीके से किसानों को बेच रहा है सूत्रों की माने तो ठेकेदार करीब 1500 रुपए प्रति डम्फर से मिट्टी विक्रय कर रहा है लेकिन जिम्मेदार बेख़बर बने हुए वही जब उधर जब इस गम्भीर मामले पर नायब तहसीलदार धनजी मालवीय से बात की तो उन्होंने जाँच के बाद कार्यवाही की करने की बात कही.


खबरें और भी हैं