नये जिला पंचायत भवन में अव्यवस्थाओं का आलम अधिकारी कर्मचारी परेशान आदिवासी समुदाय लामता द्वारा आदिवासी समुदाय एवं मणिपुर कांड के विरोध में सौपे ज्ञापन मानसिक दिव्यांग बच्चों के लिये १ अगस्त को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन जिला पंचायत कार्यालय को नये भवन में शि ट किये जाने को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों के विरोध किये जाने के बावजूद सोमवार से कार्यालय नये भवन में लगने लगा है। कार्यालय की सामग्री भी लगभर ७० प्रतिशत पहुंच गई है। जिला पंचायत की अधिकांश शाखायें भी शि ट हो गई। लेकिन नये भवन में सफाई नहीं होने व पेयजल पर्याप्त बिजली कनेक्शन सहित अन्य सुविधायें नहीं होने से अधिकारी कर्मचारी परेशान है। पुराने भवन से सामान ले जाने व नये भवन में शि ट किये जाने से काम काज भी प्रभावित हो रहा है। दबी जुबानी अधिकारी कर्मचारियों का कहना है कि पूरी तरह भवन व्यवस्थित हो जाने के बाद शि ट किया जाना था लेकिन कलेक्टर के दबाव के चलते काफी जल्दबाजी में नये भवन में कार्यालय शि ट कर दिया गया है। विगत २ माह से भारत के राज्य मणिपुर में हिंसा भड़की हुई है जिसमें आदिवासी समुदाय को परेशानी एवं मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाया गया एवं सामूहिक बलात्कार किया गया है जिसको लेकर लामता क्षेत्र के सर्व सामाजिक युवाओं के द्वारा लामता पुलिस थाना के सामने प्रदर्शन किया गया मणिपुरमध्यप्रदेश की शिवराज सरकार एवं केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई क्षेत्रीय युवाओं के द्वारा आक्रोश जाहिर करते हुए केंद्र सरकार का पुतला दहन करने का प्रयास किया गया परंतु शिवराज की सरकार ने पुतला दहन में विघ्न डालते हुए छीनने का काम किया है लामता क्षेत्र के आदिवासी समुदाय द्वारा आदिवासी समाज पर हो रहे अत्याचार महिलाओं को खुले आम नग्न करके घुमाने एवं आदिवासी समाज के लोगो पर भाजपा सरकार के नेताओ द्वारा कुकृत्य करने के विरोध में आदिवासी समुदाय एक होकर नायब तहसीलदार लामता तेजलाल धुर्वे को राज्यपाल मध्यप्रदेश का ज्ञापन सौपा गया है जिसमे आदिवासी समुदाय ने ज्ञापन के माध्यम से मांग किये है कि आदिवासी समुदाय पर हो रहे अत्याचार शीघ्र बन्द करे सीधी जिले में आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाले नेता के विरुद्ध कठोरात्मक दंडात्मक कार्यवाही की जावे एवं मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए अनैतिक अपराध के दोषियों पर विशेष दंडात्मक कार्यवाही की मांग किये है स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के सहयोग से रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा दिवास के द्वारा मानसिक रूप से अक्षम ० से १८ वर्ष के उम्र के बच्चों के लिये १ अगस्त को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। इस संबंध में पत्रकारों से चर्चा करते हुये दिवास की अध्यक्ष मेघा चोपड़ा ने बताया कि मानसिक दिव्यांगता यह कोई बीमारी नहीं होती है। यह जन्मजात बच्चों में होने वाला विकार है। जो समय के साथ पता चल जाये तो इसमें नियंत्रण किया जा सकता है। हाल ही में राज्य सरकार द्वारा बड़े स्तर में अनेक प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला एक जिले से दूसरे जिले में किया गया इस श्रंखला में विगत दो वर्षो से पदस्थ आईएएस अधिकारी और बैहर एस डी एम तन्मय वशिष्ठ शर्मा का हाल ही में तबादला बैहर से जिला पंचायत सीईओ अनूपपुर के लिए हुआअनूपपुर जाने से पूर्व बैहर के अनेक स्थानों में बिदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गयाबैहर से अनूपपूर प्रस्थान के पूर्व उकवा पहुंचे आईएएस अधिकारी ने स्थानीय उकवा मॉयल रेस्ट हाउस में स्थानीय जनों और मॉयल अधिकारियों से अपने कार्यकाल के दौरान अपने अनेक अनुभवों को साझा किया मंत्री राम किशोर कावरे ने ग्राम बघोली के प्राथमिक विद्यालय माध्यामिक विद्यालय वा राशन दुकान का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान रजिस्टर में सभी शिक्षको की उपस्थिति चेक की गई बच्चो से पढ़ाई के विषय को लेकर चर्चा की मंत्री कावरे ने कहा कि ग्राम के सरपंच सचिव सहायक सचिव और शिक्षक गण सभी जो बच्चे स्कूल नहीं आ पाते या नहीं आ रहे हैं उनके घर जाकर उनके माता-पिता से बात कर सभी बच्चों को स्कूल भिजवाने के लिए समझाएं