खेल
01-Jan-2020

1 पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज की भारत के खिलाफ 5 जनवरी से होने वाली तीन इंटरनेशनल टी20 मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम में वापसी हुई है। ऑलराउंडर मैथ्यूज चोट और फिटनेस समस्या की वजह से पिछले 18 महीनों से टीम से बाहर चल रहे थे। 2 साल 2019 के खत्म होते टेस्ट क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ओर खबर आई है कि वह साल 2023 तक विश्व टेस्ट चौंपियनशिप में टेस्ट मैच को चार दिन का अनिवार्य कर देगी. इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि इस मामले में वे अभी कुछ नहीं कह सकते. 3 भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने नए साल के आगमन से पहले कहा है कि आने वाला नया दशक बच्चों के नाम होना चाहिए. सचिन ने कहा कि बच्चों को इस दशक में बिना किसी डर के खुद को अभिव्यक्त करने की आजादी होनी चाहिए क्योंकि वे हमारे भविष्य हैं. 4 भारतीय स्टार एमएस धोनी की तर्ज पर श्रीलंका के ऑलराउंडर थिसारा परेरा भी सेना में शामिल हो गए हैं. परेरा ने श्रीलंकाई थल सेना में मेजर पद पर गाजाबा रेजिमेंट ज्वाइन किया है. 5 क्रिकेट कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने इस साल अपने साथ हुए विवादों पर चर्चा की है. मांजरेकर ने टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और साथी कमेंटेटर हर्षा भोगले के साथ अपने व्यवहार पर अफसोस जाहिर किया है.


खबरें और भी हैं