क्षेत्रीय
आदिवासी नायक बिरसा मुंडा की जयंती पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया । सीएम कमलनाथ ने बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस कैबिनेट के कई मंत्रियों और कांग्रेस नेताओं ने भी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सीएम कमलनाथ ने कहा कि संघर्ष, कुर्बानी और त्याग के प्रतीक थे। उन्होने कहा कि 25 साल की उम्र में उन्होने समाज को नई दिशा दी। स्वतंत्रता संग्राम में शामिल हुए और बलिदान देकर चले गए। उन्होने समाज के लिए जो सेवाएं दी है उन्हे आज भी याद किया जाता है।