1 कोरोना वायरस संक्रमण के बीच जबलपुर के ग्वारीघाट इलाके में आज एक दुखद हादसा हुआ है।छत पर खेलते हुए आज दोपहर अचानक ही पाँच साल का एक बच्चा नीचे गिर गया।घटना में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।बच्चे के छत से गिरते ही आसपास भगदड़ मच गई।सूचना पर तुरंत ही ग्वारीघाट थाना पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। 2 पुर सुंदरी मंदिर परिसर में मंगलवार को भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से 16 दुकानें खाक हो गयीं. इनमें रखा लाखों का माल नष्ट हो गया. ये सभी दुकानें पूजन सामग्री की थीं. आग में सब स्वाहा हो गया. जबलपुर के ऐतिहासिक त्रिपुर सुंदरी मंदिर में 19 मई को आग ने तांडव मचाया. यहां मंदिर परिसर में आग लग गयी. जिसने देखते ही देखते एक के बाद एक 16 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी भीषण थी कि जब तक फायर ब्रिगेड आ पाती तब तक दुकानें खाक हो चुकी थीं. ये दुकानें पूजा के सामान की थीं. 3 जबलपुर विधायक इंदु तिवारी द्वारा मेट्रो हॉस्पिटल की चार गाड़ियो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया यह गाड़ियां लोगों को कोरोनावायरस के लिए जागरुक करेगी और ग्रामीण क्षैत्रों में यह सुरक्षा रथ लोगो को कोरोना जांच करेंगे । 4 जबलपुर नगर निगम सफाई कर्मचारी ने अपना विरोध दर्ज करवाया है। सफाई कर्मचारियों ने कहा कि लाकडाउन के बीच उन्हे किसी तरह की व्यव्स्था नहीं दी गई उनके साथ बदसलूकी होती है कहीं पुलिस उन्हे रोक लेती है जिसके कारण उन्हे काम पर जाने पर देर हो जा ती है जिसके कारण उन्हे काम से निकाल दिया है जिसको लेकर सफाई कर्मचारियों ने विरोध दर्ज करवाया है। 5 प्रदेश सरकार की गाईडलाईन में जबलपुर को रेड जोन में रखा गया है। लिहाजा यहां पाबंदियों और शर्तों के साथ कंटेंमेंट जाने के बाहर वाले ग्रीन वार्डों में आने वाले सभी प्रकार के व्यवसायिक प्रतिष्ठान खालने की अनुमति दी जायेगी। व्यवसायिक कॉम्प्लेक्सों में ऑड-ईवन (सम-विषम) संख्या के तहत दुकाने खोली जायेंगी। प्रशासन ने गाईड लाईन तैयार कर ली है, जिसके विस्तृत आदेश आज जारी होंगे। जिला कलेक्टर भरत यादव ने सोमवार की शाम को प्रेस ब्रीफ्रिंग में बताया कि केन्द्र सरकार की गाईड लाईन आ गई है और राज्य सरकार की गाईड लाईन आज सुबह तक आ जायेंगे, इसके बाद गाईड लाईन जारी की जायेगी। 6 नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब के रिकार्ड समय में तैयार होने का कीर्तिमान दर्ज होने के बाद एक कीर्तिमान और दर्ज हो गया है। मात्र एक सप्ताह के भीतर ही मेेडीकल की वायरोलॉजी लैब में कोरोना वायरस के स्वॉब सेंपल की जांच क्षमता दोगुनी हो गई है। वायरोलॉजी लैब की क्षमता दोगुनी होने से जिले में लिये जा रहे सेंपलों की रपट अब और जल्दी प्राप्त होगी। 7 कोरोना संकटकाल में लाक डाउन के दौरान विश्व हिंदू परिषद की मानव सेवा अनवरत जारी है। पूरे जिले में लगभग 300 से अधिक कार्यकर्ता अनेक प्रकार से मानव सेवा का कार्य कर रहे हैं। विहिप के जिला प्रसार प्रमुख उमेश शुक्ला ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पूरे जबलपुर शहर एवं ग्रामीण में चारों तरफ हर चौराहे हर गली हर नाके पर छोटे-छोटे घट बनाकर घटों के माध्यम से अपने वाहनों से लोगों के घरों तक पका हुआ भोजन, सुबह का नाश्ता दोपहर में सब्जी और पूरी के पैकेट प्रतिदिन ढाई से 3000 लोगों को पहुंचाया जा रहा है। इसी प्रकार कच्चा राशन प्रतिदिन लगभग 200 जरूरतमंद लोगों को ढूंढ कर सूचीबद्ध कर खंड, प्रखंड और जिला स्तर पर सूची का जिला स्तर पर एकत्रीकरण कर उसके बाद उन्हें चिन्हित कर उनके राशन ,आटा ,दाल, चावल ,नमक, तेल, एवं अन्य प्रकार के किराना मसाला आदि दैनिक उपयोगी भोजन की आवश्यक सामग्री घरों में पहुँचाई जा रही है। 8 गोराबाजार थानांतर्गत कल रात पुरानी रंजिश के चलते घर में सो रहे एक किशोर के गले में चाकू मार कर उसे घायल कर दिया गया। बताया गया है कि घायल युवक ने हमलावर को एक दिन पहले धक्का मार दिया था, जिसके बाद हमलावर ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। हमलावर दादू बैगा को धारा ३०७ के तहत अभिरक्षा में लिया गया है। 9 श्विक आपदा कोविड-19 क रोकथाम के लिए जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन को जिन समाज सेवियों अथवा सामाजिक संगठनों के द्वारा गरीबों, प्रवासी मजदूरों, विस्थापितों असहायों, उद्योग व्यवसाय क्षेत्र में लगे श्रमिकों, के साथ साथ कंटेनमेंट एरिया में रहने वाले नागरिकों को सहयोग प्रदान करने तथा नि:शुल्क भोजन/भोजन सामग्री तथा कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए कीट दइवाईयॉं, वाहन सेवा, आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संगठनों का सोशल ऑडिट किया जायेगा। इस दौरान सामाजिक संगठनों के साथ साथ प्रशासनिक स्तर के उन सभी अधिकारियों कर्मचारियों तथा कोरोना वरियर्स के कार्यो का मूल्यांकन कर उन्हें सम्मानित किया जायेगा। 10 अंतराष्ट्रीय समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब जबलपुर द्वारा कोविड-१९ बचाव हेतु जारी जबलपुर लॉकडाउन के दौरान प्रशासन द्वारा जारी सभी नियमों एवं हिदायतों का पालन करते हुए गायत्री शक्ति पीठ द्वारा संचालित माँ भगवती अन्नपूर्णा योजना के तहत नैष्ठिक समर्पित साधक भाईयों के माध्यम से शासन द्वारा चिन्हित स्थानों पर जरूरतमंदों, विभिन्न स्थानों पर फंसे श्रमिकों, ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल और सफाई कर्मचारियों को निरंतर 21 दिन भोजन के पैकेट का वितरण किया गया एवं जरूरत के सामान डेली नीड्स राशन जिसमें आटा, दाल, चावल, शक्कर, चायपत्ति, तेल, साबुन, नमक एवं मसाले शामिल थे। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर कार्यसाधकों को सुरक्षा साधन मास्क, ग्लब्स, सैनेटाईजर्स से लैस होकर सोशल डिस्टैंसिंग का पालन किया गया