1 कंपनियों के तिमाही नतीजों और अमेरिका-भारत के बीच व्यापार समझौता जल्द होने की खबरों के बीच घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को सपाट स्तर पर खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 79 अंकों की गिरावट के साथ 39219 अंकों पर खुला। 2 केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि अमेरिका के साथ आर्थिक मामलों से संबंधित वार्ता प्रक्रिया सही दिशा में चल रही है और दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते की घोषणा जल्द कर दी जाएगी। गोयल भारत- अमेरिका रणनीतिक साझेदारी फोरम की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच चल रही व्यापार वार्ता सही रास्ते पर है और इसके सकारात्मक नतीजे जल्दी सामने आएंगे। 3 केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से जुड़े नियम में बदलाव करने जा रही है। इसके तहत पेंशन निकालने की उम्र की सीमा में बदलाव किया जा सकता है। मौजूदा वक्त में 10 साल नौकरी पूरी होने के बाद आप पेंशन पाने के हकदार हो जाते है। 4 रिलायंस जियो ने मौजूदा इंटरकनेक्ट यूजेज चार्ज (आईयूसी) व्यवस्था को एक जनवरी 2020 से आगे बढ़ाने पर उद्योग की राय जानने के लिए कंसल्टेशन पेपर जारी करने को लेकर दूरसंचार विनियामक ट्राई की आलोचना करते हुए कहा कि इसे जारी रखना गरीबों के हक में नहीं है। 5 इंटरकनेक्ट यूजेज चार्ज (आईयूसी) विवाद में फंसने के बाद प्रतिद्वंदी कंपनियों के निशाने पर आई रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए नए और सस्ते ऑल इन वन प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान्स में आईयूसी टॉप अप रिचार्ज को भी शामिल किया गया है। इन प्लान्स में जियो ने अनलिमिटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड एसएमएस और रोजाना 2जीबी डाटा की पेशकश की गई है।