1) मुंबई में बेस्ट की बसों में तोड़फोड़ महाराष्ट्र महाविकास अघाड़ी सरकार के तीनों दलों यानी कांग्रेस, NCP और शिवसेना ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के विरोध में आज 11 अक्टूबर को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया । पूरे महाराष्ट्र में बंद की शुरुआत हो चुकी है। मुंबई, पुणे, नागपुर समेत सभी बड़े शहरों में सड़कों से गाड़ियां गायब हैं और दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं। मुंबई में बेस्ट की आठ बसों को तोड़ने की जानकारी भी सामने आ रही है। (2) नेतागीरी का मतलब फॉर्च्यूनर से रौंदना नहीं - स्वतंत्र देव लखीमपुर कांड पर बोले यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को नसीहत दी. है , उन्होंने अल्पसंख्यक मोर्चे की कार्यसमिति में बोलते हुए कहा कि नेतागीरी का मतलब किसी को लूटना नहीं होता है हम नेतागीरी में फॉर्च्यूनर से किसी को कुचलने नहीं आए हैं. (3) दिल्ली में आज अग्रसेन गहलोत से ईडी फिर पूछताछ करेगी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत को फर्टिलाइजर घोटाले में एक बार फिर आज सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ के लिए दिल्ली ऑफिस तलब किया है. दो हफ्ते के अंदर ये तीसरी बार है जब अग्रसेन को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया है (4) बीएसई सेंसेक्स एक दिन पांच लाख तक जाएगा - झुनझुनवाला भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने एक मीडिया रिपोर्ट में कहा कि भारत का बीएसई सेंसेक्स एक दिन पांच लाख तक जाएगा. उन्होंने कहा कि वे भारत को लेकर काफी बुलिश हैं और अब भारत का टाइम आ गया है. (5) जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में एक आतंकी मारा गया जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में एक आतंकी को मार गिराया। मारे गए दहशतगर्द की पहचान इम्तियाज अहमद डार के रूप में हुई है। वह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े था। (6) आज तड़के दिल्ली के पेपर रोल गोदाम में भीषण आग दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में आज तड़के पेपर रोल गोदाम में भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दिल्ली दमकल सेवा के अनुसार, सुबह करीब साढ़े तीन बजे पेपर रोल गोदाम में आग लगी। (7) इंडियन स्पेस एसोसिएशन का वर्चुअली उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह दिल्ली से इंडियन स्पेस एसोसिएशन (ISpA) का वर्चुअली उद्घाटन किया । इस दौरान उन्होंने स्पेस इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से भी बातचीत की | (8) एनसीबी आज करेगी इम्तियाज खत्री से पूछताछ आज मुंबई NCB ने आर्यन के करीबी फिल्म प्रोड्यूसर इम्तियाज खत्री को पूछताछ के लिए तलब किया है। खत्री के घर और दफ्तर शनिवार को NCB ने आठ घंटे तक रेड की थी। (9) आज भिड़ेंगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स IPL-2021 में आज सोमवार को एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स का मुकाबला होगा। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम पहले क्वालिफायर में हारने वाली टीम से फाइनल में एंट्री के लिए खेलेगी। हारने वाली टीम का इस सीजन में सफर समाप्त हो जाएगा। (10) चेन्नई आईपीएल के इतिहास में नौवीं बार फाइनल में इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के क्वालिफायर-1 में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए एक फंसे हुए मैच के आखिर में आकर धुआंधार बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत दिला दी. इसी के साथ चेन्नई की टीम आईपीएल इतिहास में नौवीं बार फाइनल में पहुंच गयी